मुंगेली

बड़े धूमधाम से कई जगहों पे मनाया जा रहा है हनुमान जन्‍मोत्‍सव

बड़े धूमधाम से कई जगहों पे मनाया जा रहा है हनुमान जन्‍मोत्‍सव

शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था, इसलिए इस तिथि को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल को मनाया जा रहा हैं. इस दिन हनुमानजी की पूजा जीवन के कई कष्टों से मुक्ति दिलाती है. हनुमानजी की पूजा में भोग का विशेष महत्व है.

मुंगेली शनिवार को बड़े ही धूमधाम से हनुमान जन्‍मोत्‍सव मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्‍तों की भीड़ जमा हो गई है। लोग अपनी अपनी श्रृद्धा से पवनपुत्र हनुमान का पूजन अर्चन कर रहे हैं। कहीं जगहों में सुंदरकाण्‍ड और रामायण का पाठ किया जा रहा है कोई भगवान हनुमान को चोला चढ़ा रहा है तो कोई उन्‍हें लाल सिंदूर अर्पित कर रहा है। वहीं मंदिरों में जय श्री राम व जय हनुमान के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। कई जगहों पर तो सुबह से भंडारा भी शुरू हो गया है। सभी भक्‍त प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button