पुलगांव पानी टंकी में भी पानी भरना हुआ प्रारंभ,अब अमृत मिशन फेज 1 भी पूर्णता की ओर वार्ड क्रमांक 55 पुलगांव क्षेत्र, गोकुल नगर महेष कॉलोनी, एवं वार्ड 35 के लोग होंगे लाभान्वित
दुर्ग। अमृत मिशन फेज 1 योजना का कार्य पूर्णत:, की ओर है जिससे शहर की पूरी आबादी की पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा । गुरूवार को 11 एम एल डी की नई पानी टंकी को भरा गया था। विधायक अरूण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा अमृत मिशन योजना के तहत् पानी सप्लाई व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है एवं निगम आयुक्त हरेश मंडावी के द्वारा लगातार हर रोज इस योजना के तहत् चल रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जा रही है
जिसके तहत् अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पुलगांव पानी टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण कर पानी टेस्टिंग का कार्य कर पानी टंकी में पानी भरने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसके तहत् वार्ड क्रमांक-55 पुलगांव क्षेत्र, गोकुल नगर, महेश कॉलोनी ऋषभ नगर, वार्ड 35 के कुछ क्षेत्र के लोगो को पानी मिलने लगेगा। जिससे लगभग 10,000 लोग लाभान्वित होंगे । इस पानी टंकी के कनेक्शन के कार्य के बीच में पी0डब्लू0डी0 विभाग द्वारा जी0ई0 रोड सड़क चैड़ीकरण का कार्य करने के कारण काम बंद हो गया था
जिसे निगम आयुक्त द्वारा पी0डब्लू0डी0 विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्रीष्म ऋतु में पानी की कोई समस्या ना हो इस बात को ध्यान में रखकर युद्ध स्तर पर कार्य को करवाकर पूर्ण कर लिया गया है एवम पानी की टंकी में पानी भरने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है ढ्ढ पुलगांव पानी टंकी की क्षमता 2000 किलो लीटर है इससे पुलगांव क्षेत्र एवम महेश कॉलोनी के लोगो को पानी की समस्या से निजात मिलेगी ।