छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जन जागरूकता के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

सशस्त्र बल में कार्यरत जवानों के परिजनों को दी गई ट्राफिक नियम की जानकारी

सांप पकडने का भी दिया गया प्रशिक्षण

भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम रविवार को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक छ.ग. सशस्त्र बल सातवीं वाहिनी भिलाई में जिसके अंतर्गत छ.ग. सशस्त्र बल में पदस्थ जवान जो नक्सली क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे है उनके परिवारजनों तथा बच्चो एवं प्रशिक्षणरत् जवानो को यातायात नियम बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक राजमणी के द्वारा बच्चों को इस जीवन के अमूल्य महत्व को समझाया गया कि सड़क पर एक लापरवाही से हमारे जीवन में अनेक कष्ट आ सकते है जिससे हमारी मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए सड़क पर कभी भी लापरवाही पूर्वक वाहन नहीं चलाना चाहिए और हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इसी कड़ी में यातायात के आरक्षक विजय शर्मा के द्वारा बच्चों तथा बडो को हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में बताया गया जिस प्रकार हम स्मार्ट फोन खरीदते है तब सर्व प्रथम हम उस मोबाईल में किसी प्रकार का स्क्रेच न आये इसके लिए ग्लास कार्ड, फिलीप कव्हर लगाते है जिससे कभी हमारा फोन गिर जाये तो वह सुरक्षित रहें। इसी प्रकार हमें सड़क दुर्घटना से होने वाले नुकसान से बचने के लिए एक अच्छे किस्म का आईएसआई मार्क वाला हेलमेट पहनना चाहिए जिससे कभी हम सड़क दुर्घटना के शिकार होते है तो हेलमेट से हमारा सर सुरक्षित रहें। इसी प्रकार यातायात पुलिस के आरक्षक तिलक साहू एवं द्रोण किशोर साहू के द्वारा एलईडी स्क्रीन पर यातायात संबंधी आवश्यक वीडियों क्लीप भी दिखाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम के अजय शुक्ला (समाज कल्याण विभाग अधिकारी) द्वारा जल संरक्षण, वृक्षा रोपण एवं स्वच्छता पर आवश्यक जानकारी दी गई।

यातायात पुलिस के पहल पर आये व्हाईल्ड लाइफ सिक्योर एसयूसन के सदस्य अमित ताम्रकार द्वारा बच्चों तथा बडो को सॉप पकडने का भी प्रशिक्षण दिया गया एवं सभी से अपील की गई की वे सॉप से डरे नहीं एवं उसे किसी प्रकार का नुकसान न पहुचावें वो भी एक जीव है यदि किसी के घर ऑफिस निवास स्थल के आस पास सॉप दिखाई दे तो हमे फोन कर सूचित करें हमारे टीम के द्वारा वह सॉप पकडकर किसी अन्य ऐसी जगह जो आवासीय क्षेत्र न हो वहॉ छोडा जाता है। यह सेवा हमारे द्वारा नि:शुल्क दी जाती है संपर्क नंबर-8878007006, 9302070006 अमित ताम्रकार स्केन कैचर पर सूचित करें।

Related Articles

Back to top button