कैबिनेट मंत्री श्री अकबर का कवर्धा में हुआ अभूतपूर्व स्वागत, सर्किट हाउस में सुनी लोगो की समस्याएं Cabinet Minister Shri Akbar received unprecedented welcome in Kawardha, problems of people heard in Circuit House

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर का कवर्धा में हुआ अभूतपूर्व स्वागत, सर्किट हाउस में सुनी लोगो की समस्याएं
कवर्धा,15 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कवर्धा पहुँचे। कवर्धा विश्राम गृह में मंत्री श्री अकबर का अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इससे पहले गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद श्री अकबर ने विश्राम गृह के हाल में क्षेत्र की जनता की समस्याएं, मांग और शिकायतों को गभीरता से सुना तथा प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके, पुलिस अधीक्षक डर लाल उम्मेद सिंह, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, सहित श्री मुकुंद माधव कश्यप, अगम दास, श्री राजेश शुक्ला, मोहित महेश्वरी, श्री सुधीर केशरवानी, दलजीत पाहुजा, सुनील साहू, आकाश केशरवानी, अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।