Uncategorized

निस्वार्थ भाव से समाज में सेवा करना, सबके लिए है प्रेरणास्रोत : रंजना साहू

*माता के प्रति आस्था और समर्पण को प्रणाम करते हुए विधायक ने बठेना वार्ड निवासी रेखा साहू को भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव में किये सम्मानित एवं वार्ड में किया सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन*

धमतरी- बठेना वार्ड धमतरी में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव एवं शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम साहू समाज द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे मुख्यातिथि के रूप विधायक रंजना डिपेंन्द्र साहू जी उपस्थित रही। सभी जनप्रतिनिधियों एवं समस्त सामाजिक बंधुओं के द्वारा सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की 1006 वी जयंती महोत्सव पर पुजा अर्चना कर सभी ने मां कर्मा कि जयकारे लगाए। अतिथियों का स्वागत सम्मान समाज द्वारा किया गया। विधायक श्रीमती रंजना साहू ने सर्वप्रथम बहन रेखा साहू नित्य नियम से बठेना स्थित मां कर्मा मंदिर में दीप प्रज्वलित करतीं हैं, माता के प्रति आस्था और समर्पण को प्रणाम करते हुए भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव में उन्हें सम्मानित किए। उनके समर्पण की भावना को देखकर विधायक ने कहा कि समाज में सेवा कि भावना से समर्पित होकर निरंतर सेवा समाज को आगे बढ़ाने के लिए करते रहे, जिससे समाज मजबूत हो, समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा देना सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। साहू समाज जिला महासचिव विजय साहू ने मां कर्मा की जीवनी भर प्रकाश डालें एवं एक साथ मिलकर समाज को आगे बढ़ाते रहने के लिए प्रोत्साहित किए। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू के द्वारा बठेना वार्ड में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया, एवं समस्त वार्डवासी को विधायक ने निर्माण कार्य शुरू होने पर बधाई दी। समस्त पदाधिकारी व समाज जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम, यशवंत साहू, नरेंद्र साहू, राजकुमार साहू, चंद्रभागा साहू, गोपी किशन साहू, युगल किशोर साहू, नीलमणि साहू, विजय साहू, कामता प्रसाद साहू, ईश्वर राम साहू, लक्ष्मण साहू, रविशंकर साहू, लक्ष्मण साहू गणेश राम साहू रामनारायण साहू गुहलेद साहू, सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button