छत्तीसगढ़

विद्याडीह टांगर में हर्षोल्लास के साथ केक काट कर मनाया गया भीम जन्मोत्सव

मस्तूरी जनपद के ग्राम विद्याडीह टांगर में हर्षोल्लास के साथ केक काट कर समस्त ग्रामवासी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती केक काटकर व डॉ.आंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बड़े धूमधाम से मनाया गया । ग्रामीणों ने बताया प्रत्येक वर्ष बड़े ही आनंद से जयंती मनाते आ रहे है लेकिन पूर्व वर्ष कोविड-19 के कारण सामूहिक जयंती नहीं मना पाए थे । बाबा साहब डॉ आंबेडकर जयंती में मुख्य रूप से मि.इंडिया भार्गव,

 

 

 

महादेव खूंटे, राजकुमार बर्मन,लखन दिनकर, जितेंद्र कोशले, सत्यम भार्गव, कमलेश लहरे,अजय भार्गव, विद्याचरण, अश्वनी, उज्जैन जोशी, प्रीतम भार्गव, महेश कैवर्त,संजय जोशी, आदित्य खूंटे,शनि खूंटे, तुषार बर्मन, उमेंद यादव आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button