छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई में मनाया गया राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस समारोह आग बुझाने के प्रदर्शन के साथ भिलाई अग्निशमन सेवा ने दिखाई ताकत

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन सेवाएँ विभाग के मुख्य अग्निशमन सेवा केन्द्र परिसर में 14 अप्रैल, 2022 को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। राष्ट्रीय अग्निषमन सेवा दिवस के अवसर पर इस वर्ष भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा अग्निशमन सेवा दिवस की थीम है अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढ़ाएं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय अग्निषमन सेवा दिवस, 14 अपै्रल 1944 के दिन मुम्बई डाकयार्ड में हुए भीषण अग्निकांड में जन-धन की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त 66 अग्निवीरों और विभिन्न अग्नि दुर्घटनाओं में शहीद होने वाले देश के अग्निवीरों की याद में मनाया जाता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता एवं उपस्थितजनों ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुष्पांँजलि अर्पित कर, दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांँजलि दी। मुख्य अतिथि द्वारा अग्निषमन कार्मिकों के परेड की सलामी ली और निरीक्षण भी किया। इस दौरान अग्निशमन कार्मिकों ने देश और संयंत्र के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण से कार्य करने की शपथ ली।
इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक माइन्स एवं रावघाट, मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेषक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेषक कार्मिक एवं प्रषासन,  के के सिंह, कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) अंजनी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा डॉ ए के पंडा एवं कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निषमन सेवाएँ) जी पी सिंह, तथा सेफी चेयरमेन व ओए अध्यक्ष  एन के बंछोर उपस्थित थे। इस समारोह में क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित उच्च अधिकारीगण तथा जनसामान्य ने विषेष रूप से आयोजित अग्निषमन शो का आनंद उठाया।

समारोह में संयंत्र के उच्च अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित हुए। इसके अलावा इस अवसर पर संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण, ओए प्रतिनिधि, प्रेस प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में इस्पात बिरादरी के सदस्य उपस्थित थे। आयोजित परेड की सलामी लेने और परेड का निरीक्षण करने के बाद इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी,अनिर्बान दासगुप्ता, ने समस्त अग्निषमन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र के जन-धन की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी वीरों को मेरा नमन। उन्होंने परेड कमांडर श्री विनीत पाल सिंह धामा के नेतृत्व में किये गये फायर ब्रिगेड की परेड की दिल खोलकर तारीफ करते हुए उनके टीमवर्क की प्रश्ंासा की।

श्री दासगुप्ता ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आज हम सभी को एक शपथ लेना चाहिए कि हम अपने कार्यस्थल को इस तरह से व्यवस्थित रखेंगे कि इसमें आग लगने की समस्त संभावनाएं समाप्त हो जाए। हमें फायर ब्रिगेड के सेवाओं की जरूरत ही न पड़े। हमारा यही प्रयास हमारे अग्निषमन विभाग के लिए सबसे बड़ी सहायता सिद्ध होगी। आग बुझाना सिर्फ फायर ब्रिगेड का दायित्व नहीं बल्कि हम सबका दायित्व है। यह आवश्यक है कि हम आग पर नियंत्रण रखें।
आरंभ में  जी पी सिंह ने अपने स्वागत सम्बोधन में अग्निषमन सेवा विभाग की प्रशंसा करते हुए संयंत्र के उत्पादन क्रियाकलापों में अग्निषमन विभाग की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

तत्पश्चात् मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी के महापात्रा ने विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये क्षेत्र एवं भिलाई इस्पात संयंत्र में हुुई अग्नि दुर्घटनाओं में अपने जांँबाज जवानों की उल्लेखनीय योगदान की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता ने उल्लेखनीय कार्यों के लिए जांबाज जवानों एवं विभागीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस दौरान अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित भिलाई अग्निषमन सेवा के जांबाजों ने आग से बचाव हेतु विभिन्न उपकरणों, उपायों का उत्कृष्ट प्रदर्षन किया।

इस प्रदर्षन में अग्निषमन यंत्रों, उपकरणों एवं सुरक्षा उपायों का बेहतरीन एवं जीवंत प्रदर्षन इस समारोह का विषेष आकर्षण रहा। जिनमें फोम टेण्डर, फायर टेण्डर, हाइड्रोमेक सहित अनेक उपकरणों का प्रदर्षन शामिल था। इस प्रदर्षन की जीवंतता को बनाये रखने में फायर सर्विसेस के कार्मिक श्री प्रमोद राठौर के ऊर्जावान कमेन्ट्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य अग्निषमन अधिकारी डॉ ए आर सोनटके ने किया और कार्यक्रम का संचालन सुश्री सारिका गहाने एवं श्री प्रमोद राठौर ने किया।

Related Articles

Back to top button