खुर्सीपार पुलिस ने दो दिन में ही लगा लिया चोरी गये ट्रक का पुलिस ने 120 सीसीटीवी कैमरे का फुटेज किया चेक तब जाकर मिली सफलता
भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र से तीन दिन पूर्व चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने के 48 घंटे के अंदर खुर्सीपार पुलिस ने खोज निकाला। पुलिस ने ट्रक को माल के साथ लावारिश हालत में चंदखुरी रायपुर के पास पाया। ट्रक को जब्त करके थाने लाया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें आरोपी की भी कुछ पहचान मिली है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि दुर्गा मंदिर खुर्सीपार निवासी राजकुमार चौधरी 42 वर्ष ने 11 अप्रैल को खुर्सीपार थाने में उसका ट्रक चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह अपने ट्रक सीजी 07 एई 5534 में श्रीराम रोलिंग मिल भनपुरी रायपुर से लोहे का पाईप लोड करके जालना जा रहा था। करीब 18 लाख 83 हजार 748 रुपये का माल लोडकर वह नागपुर की तरफ निकला था। रास्ते में घर पड़ जाने से वह एक रात के लिए वहीं रुक गया। इस दौरान उसने ट्रक को इंडस्ट्रियल एरिया में खड़ा किया था।
देर रात कोई अज्ञात व्यक्ति आया और द्वारा ट्रक चोरी कर ले गया। शिकायत मिलते ही प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा खुद मौके पर पहुंचे। इसके बाद चार लोगों की एक टीम तैयार की। सिविल टीम के साथ मिलकर खुर्सीपार पुलिस सभी रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करते हुए आगे बढ़ी। लगभग 120 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खगालते हुए ट्रैक टू ट्रैक टीम बढ़ती गई। पुलिस ने इस दौरान हर एक रास्ते पर नजर रखी। टोलप्लाजा से भी पूरा डिटेल खंगाला। इससे पुलिस को ट्रक के रायपुर की तरफ जाने का ट्रैक मिला। पुलिस जब चंदखुरी रोड स्थित श्री गंगा फ्यूल्स के पास पहुंची तो उन्हें वह लावारिश हालत में खड़ा ट्रक मिला।
ट्रक चोरी करने के आरोपियों ने भी पुलिस को दिया चकमा
ट्रक चोरी करने वाले आरोपी भी इतने शातिर थे कि वह हर जगह पुलिस को चकमा देते हुए आगे बढ़े। वह लोग बड़ी चलाकी से बार.बार रूट डायवर्ट करते हुए आगे बढ़ रहे थे। जब ट्रक लेकर आरोपी ट्रोल प्लाजा के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक से अपने ट्रक को इतना चिपका कर चला रहे थे कि वहां के सीसीटीवी कैमरे में उसका नंबर नहीं दिख रहा था। इतना ही नहीं फास्ट ट्रैक से उसका टोकन भी नहीं कटा। इससे पुलिस को उसके जाने की दिशा पता करने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।