Uncategorized

*साईनाथ पैरामेडिकल कॉलेज संचालक पर कार्यवाही की माँग को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा ने खोला मोर्चा की स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत*

स्वास्थ्य मंत्री ने दिये जाँच के आदेश

 

तीन साल से नहीं हुई आज तक परीक्षा

 

बिना मान्यता प्राप्त कॉलेज हो रहे है प्रदेश में संचालित

 

खेत बेच लोन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं छात्र

 

तीन साल एवं पेसा हुवा बर्बाद छात्रों का जीवन हुवा अंधकार मय

आज दिनांक 14/04/22 अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के साथ दर्जनो पैरामेडिकल छात्र छात्रायें स्वास्थ्य मंत्री टी स बाबा जी के बंगले पहुँच देवपुरी में साईनाथ पैरामेडिकल कॉलेज की शिकायत लेकर पहुँचे साईनाथ कॉलेज के छात्र मनोज कुमार खानडे एवं प्रेम खानडे बी॰एमएल॰टी॰ ज़ो की छात्र है जो 2019-2020 आज दिनांक अधीयन रत है जो आज तक परीक्षानही ली गई जब की प्रति साल 65000 रुपये हर साल फ़ीस लिया जाता था लेकिन आज दिनांक तकपरीक्षा लेने की बात पूछते थे तो संचालक द्वारा गोल माल जवाब देकर गुमराह कर दिया जाता था छात्र परेशान होकर पेरेंट मीटिंग किया गया फिर छात्र छात्रों द्वारा जब साईनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के बारे में पता किया गया तो पता चला कि कॉलेज को किसी भी प्रकार से मान्यता नही है तब छात्र छात्रों के विरोध के बाद टीकरापारा थाना में संचालक के ख़िलाफ़ FIR करने माँग को लेकर थाने का घेराव किया गया

 

अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा की प्रदेश में इस तरह बिना मान्यता प्राप्त कॉलेज संचालित हो रहे है ओर राज्य सरकार के कान में जू तक नही रेंग रही है आज इस तरह के कॉलेज मोटी रक़म फ़ीस के रूप में लेकर हज़ारों छात्र छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ओर प्रशासन मोन है यह बिलकुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा साईनाथ पैरामेडिकल के लगभग 300 छात्र छात्रों का पेसा वापस कर संचालक को जेल नही भेजा जाता तों अजीत जोगी युवा मोर्चा छात्र छात्रों को न्याय नही मिलता तों सड़क की लड़ाई लड़ मुख्यमंत्री के निवास का घेराव करेगी

 

आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदीप साहू,प्रेम खांडे,नारायण मिरी,प्रवीण कुमार राजपूत, मनोज कुमार खांडे, गोपाल जायसवाल,अमन, आदित्य वर्मा, मोहित, भारद्वाज, कमलेश सोनकर,भावना साहू, हुमेश साहू,वासु साहू, दिव्या ,गामिनी, संगीता, दीप्ति,

खुशबू, रितेश्वरी,तरुण, शामिल थे

 

प्रदीप साहू

प्रदेश अध्यक्ष

अजीत जोग़ी युवा मोर्चा

Related Articles

Back to top button