आज होगी बहुचर्चित वेबसीरीज लाल खदान एन माही फिल्म्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज
प्रसिद्ध एक्टर नितिन ग्वाला,सिगमा उपाध्याय,हेमा शुक्ला,शमशीर सिवानी,सुब्रत शर्मा ने निभाई है प्रमुख भूमिका
रायपुर/राजनांदगांव । दुर्ग भिलाई के कलाकारों को लेकर एन माही प्रोडक्शन के बेनर तले एवं भिलाई तीन निवासी कौशल उपाध्याय के निर्देशन में भिलाई में बनी बहुचर्चित वेबसीरीज लाल खदान 15 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की पहली ओटीटी प्लेटफार्म एन माही फिल्म्स में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के प्रोडयूसर मोहित साहू एवं डायरेक्टर कौशल उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वेबसीरीज को देखने के लिए मोबाईल के प्ले स्टोर में जाकर एन माही फिल्म एप्प पहले डाउनलोड करना होगा। यह पहली वेबसीरीज है जो छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी है। इसमें यह सीरीज एक्शन, रोमांस, और सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर है। इसमें जहां बॉलीवुड के एक्टर नितिन ग्वाला एवं छॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा शुक्ला जहां खोजी पत्रकार की भूमिका का निर्वहन किया है वहीं छत्तीसगढ़ी भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर शमशीर सिवानी ने पहली बार लीक से हटकर कबाड़ी सेठ की तो सुब्रत शर्मा ने संपादक की भूमिका अदा की है। इसके अलावा दुर्ग भिलाई के प्रसिद्ध एक्टरों के साथ ही रायपुर के जाने माने कलाकारों ने इसमें बेहतरीन अभिनय किया है। इसमें दो भिखारी, एक लाश और कबाड़ी सहित कुछ किस्से को लेकर कहानी आगे बढती जाती है और इसके साथ ही और कलाकार जुड़ते जा जाते है। अभी यह फस्र्ट सीजन में छ: एपिसोड में बनाया गया है। इसके बाद दूसरे सीजन में और इसका एपिसोड बनाया जायेगा। प्रोडयूसर मोहित साहू ने बताया कि यह सीरीज छत्तीसगढ़ के दर्शकों को एक नया टेस्ट देगी।
आपको बता दें कि इसके प्रोडयूसर लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण करने वाले मोहित साहू है तो कहानी,कथा,पटकथा,संवाद निखिल साहू एवं कौशल उपाध्याय, सह निर्देशक सुशील श्रीवास्तव, अंचल गोस्वामी,एडिटर आर्य शर्मा एवं डीओपी रजत सिंह राजपूत है तो डीआई गौरांग त्रिवेदी ने की है। प्रोडक्शन दिनेश उपाध्याय ने संभाला है तो इसके पीआरओ दिलीपनाम पल्लीवार है।
इस वेब सीरीज के प्रमुख कलाकरों में नितिन ग्वाला (मुंबई), सिगमा उपाध्याय, हेमा शुक्ला, निखिल साहू, शमशीर सिवानी, सुब्रत शर्मा, दीपा उपाध्याय, शशांक द्विवेदी, आर्य शर्मा, प्रांजल सिंह राजपूत,निखिल गुप्ता, आदित्य पटेल, मास्टर अमन सेन ने प्रमुख भूमिका अदा की है।