Uncategorized
*सूचना का अधिकार* *(जिला स्तरीय समिति का गठन)*

बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग रायपुर द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2011 की कंडिका-5.14 छ.ग. राज्य सूचना आयोग के सुझाव के अनुपालन में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की मॉनीटरिंग और समीक्षा के लिए जिले में अधिनियम के तहत आने वाले आवदेनों/प्रथम अपीलों की समीक्षा के लिए जिले में अधिनियम की निगरानी के लिए जिला स्तर पर एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें समिति के अध्यक्ष कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान एवं समिति के सदस्यों में पुलीस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना मण्डावी, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे, जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष प्रणीश चौबे, स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि टोपेन्द्र वर्मा एवं सामाजसेवी सनतधर दीवान होंगे