छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद विजय बघेल ने किया देशभर के प्रसिद्ध शिल्पकारों का सम्मान

भिलाई। सांसद विजय बघेल ने ललित कला अकादमी के राष्ट्रीय मूर्तिकला शिविर में आए देश भर के नामचीन शिल्पकारों का अपने निवास में सम्मान किया। इन कलाकारों ने भिलाई इस्पात संयंत्र तथा संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में एम.टी.टी. हॉस्टल भिलाई में पत्थरों को तराषकर अपनी कल्पनाओं को साकार किया है। इनके द्वारा बनाई जा रही कुछ कलाकृतियां पूर्ण नहीं हो पाई थी जिसके कारण संयंत्र ने उनके रहने की अतिरिक्त व्यवस्था की थी।

सांसद विजय बघेल ने कलाकारों का छत्तीसगढ़ की धरा पर सम्मान करते हुए कहा किइस कैम्प के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र का योगदान अनुकरणीय है। सम्मान समारोह के दौरान गुजरात के वरिष्ठ षिल्पकार कृष्णा पांड्या, केरल से अमलदेव नारायण, कोंडागांव से मीना देवांगन, भिलाई से मोहन बराल तथा दुर्ग से मनोज कुर्रे उपस्थित थे। कलाकारों का परिचय संस्कार भारती के अजय मिश्रा एवं पी.वाल्सन ने करवाया तथा कार्यक्रम का संयोजन अंकुष देवांगन ने किया।

Related Articles

Back to top button