छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज नेहरू सांस्कृतिक भवन में याद-ए-मुकेश नाईट का आयोजन

भिलाई। मीडिया गु्रप भिलाई-दुर्ग व भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वाधान में याद ए मुकेश का आयोजन 27 अगस्त को रात 8 बजे से नेहरू सांस्कृतिक सदन, सेक्टर 1 के सभागार में किया जा रहा है।

दर्द भरे गीतों के शहंशाह स्व.मुकेश चन्द्र माथुर की पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाले आयोजन का यह 17वाँ वर्ष है। कार्यक्रम के दौरान बीते दिनों दिवंगत हुई मशहूर फिल्मी हस्तियों को भी श्रद्धांजली दी जायेगी। जिसमें स्व.कादर खान, पैसा बोलता है, स्व.राजकुमार बडज़ात्या, दिल दीवाना बिन सजना के, स्व.मो.अजीज, हर करम अपना करेंगे, स्व.जे. ओम प्रकाश, दुश्मन ने करे, दोस्त न वा काम किया है, स्व. विद्या सिन्हा, कई बार यूँ ही देखा है, और स्व. खैय्याम, कभी-कभी मेरे दिल में, जैसे मशहूर गीतों की भी प्रस्तुति दी जायेगी।

इस वर्ष स्व.मुकेश से जिन गीतों की सूची में शामिल किया गया है उनमें किसी राह में, किसी मोड़ पर, पानी रे पानी, महंगाई मार गई, एक प्यार का नगमा है, दिल ने याद किया, जीना यहाँ मरना यहाँ, तुम अगर मुझको न चाहो तो, जो तुमको हो पसंद, रूक जा वो जाने वाली, जाने कहाँ गये वो दिन, फूल आहिस्ता फेकों, देख के तुमको दिल डोला है। कार्यक्रम के दौरान ही अंचल के वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती आशा इकबाल की स्मृति में तीन महिला पत्रकारों का सम्मान किया जायेगा। इसके अलावा आयोजन समिति के द्वारा भी पत्रकारिता के क्षेत्र में एक पत्रकार तथा संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के मद्देनजर एक कलाकार को सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button