Uncategorized

धरना प्रदर्शन कर बाइक रैली के साथ मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया ज्ञापन

 


कर्मचारियो ने जंगी एकता का किया प्रदर्शन
(मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से रहा बंद)
(अस्पताल में मरीज भटकते रहे,कार्यालयो में कामकाज रहा ठप्प स्कूलों में लटके ताले)

जांजगीर- महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 11 से 13 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आंदोलन चला है। उसी तारतम्य में जिले के कचहरी चौक जयस्तम्भ के पास धरना प्रदर्शन कर आंदोलन के तीसरे दिवस धरना प्रदर्शन पश्चात बाइक रैली से कलेक्ट्रेट पहुँचकर जी.एल.जगत सयुक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने 28 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया ।धरना स्थल पर 11 बजे से ही भीड़ जुटना शुरू हो गया था।सभी विभागों के कर्मचारियों के हड़ताल में रहने से कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहा स्वास्थ्य विभाग में मरीज इधर उधर भटकते रहे ,वही कार्यालयों में काम के लिये पहुँचे लोगो को बैरंग ही लौटना पड़ा,स्कूलों में ताले लटके रहे । परीक्षा मूल्यांकन केंद्र शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला जांजगीर में मूल्यांकन कार्य बंद रहा। ज्ञात हो की केन्द्र एवं अन्य राज्यो के व्दारा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है जबकी छत्तीसगढ मे मात्र 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है छत्तीसगढ मे लंबित 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतन मान के आधार पर गृह भाडा भत्ता सहित दो सूत्रीय मांगो को लेकर यह तीन दिवसीय आन्दोलन किया गया।इसके पूर्व भी 7 मार्च को जिला मुख्यालय व 11 मार्च को राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद भी मांग पूरी नही होने पर अनिश्चितकालीन धरना आन्दोलन किया जावेगा। मोर्चा में 32 कर्मचारी संगठन शामिल है,जिससे आंदोलन में तेजी आई है व कार्यालयों में काम काज नही हो सका।धरना आंदोलन का संचालन बोधीराम साहू ने किया। धरना आंदोलन को रोशन नेमी,बसंत चतुर्वेदी, डी. पी. मनहर,मदनलाल साहू,जे पी साहू, टी एल साहू,सत्येन्द्र सिंह,अनुभव तिवारी, दीपक यादव,सुशील शुक्ला,बोधीराम साहू,राजेश राठौर,विजय कुमार प्रधान, किशोर सिंह,संतोष दुबे, बिहारी लाल पटेल,एस एल आदित्य,अमृतलाल कश्यप,सिमा सेमुअल, रतनलाल कैवर्त,रजोल बंजारे,एम एल दुबे,कौशलेश क्षत्रिय,नरेंद्र सिंह,राजकिशोर धिरहि,अर्जुन राठौर,रमेश गौतम,रवि बघेली,नरेश गुरुद्वान,पी एल भारद्वाज,बसंत तम्बोली सहित पदाधिकरियों ने संबोधित किया।महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियो ने बताया की महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के आहवान पर शिक्षक कांग्रेस ,छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन , स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ,नवीन शिक्षक संघ,लिपिक संघ, छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ,लघु वेतन कर्मचारी संघ सहित 32 संगठन शामिल है। आज के धरना आंदोलन में चंद्रहास मिश्रा,रितेश गोयल,मनीष शर्मा,मनमोहन सिंह,सुभाष शर्मा, शिव पटेल,शरद चतुर्वेदी, विनोद राठौर,धनेश्वर देवांगन,अनिल राठौर,चंद्र कुमार, धनंजय निराला, इंद्रनाथ भगत, बीएल बंजारे ,हीराराम यादव, अविनाश साहू, रामकुमार यादव, के डी साहू, गिरिराज राठौर, अनिल कुमार सूर्यवंशी, शिव कुमार राठौर, पीएम साहू ,देव नारायण यादव, लखनलाल रात्रे ,शिवराम चौहान, टी आर कुर्रे, सरोज यादव ,बृजेंद्र सिंह, श्रीमती अनुराधा बंजारे, रामस्वरूप साहू, अनिल साहू ,अमित कुमार, नवधा चंद्रा, आशीष कुमार साहू, प्रेमसुख लहरें, राम लाल यादव, मेला दास महंत, मुकेश साहू, राम सिंह ,जवाहर मधुकर,, हेमंत राठोर ,योगेश देवांगन, नवीन कुमार मरकाम, संतोष कुमार बरेठ, अशोक कुमार, अरविंद मल्होत्रा, आशीष राठौर,रजब अली, ललित, उत्तम साहू, जितेंद्र साहू, केशव प्रसाद साहू, माधव मोहन श्रीवास, योगी कुमार, उमेश सिंह, गोवर्धन प्रसाद ,आशुतोष सिंह, शंकर लाल, राम गोपाल साहू, वेदराम यादव , साहेब लाल, बिहारी लाल, एम एल सांडे, नारायण कुमार चंद्रा, ओपी मानसर, रामकुमार ,जगदीश मिश्रा , दिलीप पांडे, जितेंद्र कुमार यादव, लक्ष्मीनारायण, सतीश राठौर, राजेश राठौर, श्याम देवांगन,संजय सिंह,महेशकुमार, रमेश कुमार गौड़, रामकुमार कवर, हरप्रसाद खूंटे, बीएल चंद्रा, ताराचंद चौधरी, बलदाऊ देवांगन, गौरी शंकर खूटे, सतीश राठौर, लक्ष्मीनारायण,योगेश देवांगन, ललित कुमार डहरे, , मनोज पादप, पीएल साहू, अमित राठौर, योगेश तिवारी, प्रमोद कुमार यादव, गणेश यादव, हीरा राम यादव, मुरलीधर यादव, तरुण सिंह,, रितेश चंद्रा, श्याम देवांगन, महेश्वर धनवार, एन पी साहू ,मित्र कुमार लहरें, अमित कुमार राठौर, बहोरिक पंकज, धन, , अरुण कुमार साहू ,चंद्र कुमार राठौर, विशाल वैभव अविनाश खंडेल, आरपी केसरवानी, संतोष कुमार यादव तथा लिपिक संघ जिला जांजगीर चांपा सेप्रदेश सचिव प्रवीण दुबे, जिला अध्यक्ष विशाल वैभव, संगठन सचिव नरेंद्र सिंह, रवि दुबे कौशलेश छतरी, आशुतोष सिंह प्रदीप राठौर ,रवि बघेली, आशुतोष शर्मा ,बृजेश दुबे ,तनेंद्र सोनी, अविनाश खंडेल ,भुवन सिदार, ,सतीश राठौर ,लोकनाथ श्रीवास योगी कश्यप एवं भारी संख्या में लिपिक साथी उपस्थित थे सहित अधिकाधिक रूप से धरना आंदोलन में डटे रहे।

Related Articles

Back to top button