छत्तीसगढ़

सेन महाराज जयंती धूमधाम से मनाएगी सर्व नाई समाज

सेन महाराज जयंती धूमधाम से मनाएगी सर्व नाई समाज

जगदलपुर:-सेन महाराज की जयंती को धूमधाम से मनाने में जुटी हुई है ,सर्व नाई समाज।
के द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व सहमति से सेन महराज की जयंती मनाने पर विचार की गई। साथ ही इस कार्यक्रम की रूपरेखा को तय किया गया।
सर्व नाई समाज के बस्तर जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बताया कि लगातार नाई समाज मे बैठकों का दौर जारी है। आने वाले दिनों में सेन महराज की जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय हमारे समाज द्वारा लिया गया है। समाज के सभी सदस्यों के एकजुटता एवम पूर्ण सहयोग से यह कार्यक्रम पूर्ण होगा।
बैठक में उपाध्यक्ष गणेश ठाकुर संरक्षक एवं सलाहकार सियाराम ठाकुर ,सचिव महेंद्र श्रीवास, सह सचिव गौरी श्रीवास, तरुण सेन प्रवक्ता नवनीत सराठे, सह मीडिया प्रभारी शेखर ठाकुर, सदस्य पुतान श्रीवास, मदन मोहन श्रीवास ,रामेश्वर श्रीवास ,विनोद सेन, राजेंद्र श्रीवास ,जगमोहन ठाकुर ,बिंदेश्वर श्रीवास ,निहाल श्रीवास पवन कुमार श्रीवास ,मुन्नू सेन, राजा ठाकुर ,बाबू साहब ठाकुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button