*आपरेशन मुस्कान के तहत बेमेतरा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने गुम बच्ची को परिजन से मिलाया*
बेमेतरा:- जिला बेमेतरा उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी पीयुष चंद्राकर देवरबीजा रोड तरफ से बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय आ रहा था कि इसी दौरान कंतेली और बेमेतरा के बीच में एक 06 वर्षीय बच्ची सुनसान रास्ते पर रोते हुए मिली। जिसे पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के पास लाये उन्होने संवेदनशीलता व मानवता का परिचय देते हुए उनके परिजनो के संबंध में पुछताछ कर बुलाने एवं बच्ची को कुछ खिलाने रीडर सउनि विनोद शर्मा एवं महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे को बोले, बच्ची से पुछताछ करने पर वह अपना और माता-पिता का नाम तथा ग्राम हथमुडी मे रहना बतायी। जिस पर ग्राम कोटवार और सरपंच से संपर्क कर उनके परिजनो को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा बुलाया गया। जहां पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने गुम बच्ची को उनके परिजनो (चाचा जगमोहन वर्मा) के सुपुर्द किया गया। जगमोहन वर्मा ने बताया कि उसका बडा भाई और भाभी कमाने खाने पूणे महाराष्ट्र गये है। इस कारण बच्ची अपने चाचा और दादी के साथ रहते है। बच्ची के परिजनो ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा एसपी एवं बेमेतरा पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये।