Uncategorized

कृष्णा विहार कॉलोनी में भगवान राम के दरबार के साथ निकली शोभायात्रा

राम नवमी के अवसर पर बच्चे बने राम माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, एवं हनुमान — कृष्णा विहार कॉलोनी हुई राममई
जांजगीर चाम्पा। राम नवमी के अवसर पर कॉलोनी में भव्य शोभायात्रा निकालकर राम जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी बच्चे, बड़े महिलाएं, बुजुर्ग में एक उत्साह उमंग दिखा। जय श्री राम के जयकारों से पूरी कालोनी गुंजायमान हो गयी और सभी भगवा रंग में रंगे रहे।
राम नवमी के अवसर पर सुबह 7 बजे पैदल रैली निकालकर लोगों को राम नाम का संदेश दिया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के उपरांत लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। रामनवमी एवं नवरात्रि के अवसर पर कॉलोनीवासियों ने हवन पूजन किया और कन्या भोज करा कर पुण्य लाभ भी लिया। इसके बाद शाम 4 बजे से भगवान राम जी के साथ सीता माता, भ्राता भरत,लक्ष्मण, शत्रुघ्न के साथ हनुमान जी की झांकी निकाली गई। झांकी के साथ भगवाधारी झंडों के साथ भक्तगण चल रहे थे। डीजे की धुन पर श्रद्धालु राम भगवान के भजनों के साथ नाच रहे थे, श्री राम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। कॉलोनीवासियों ने भगवान राम दरबार में बैठे सभी बच्चों पुष्प हार पहनाकर, चंदन आदि लगाकर स्वागत किया।
*राम दरबार में बैठे बच्चों ने सभी का मनमोहा*
कॉलोनी में राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई है झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। छोटे बच्चे सिद्धार्थ चंद्रा, अदिति सोनी, रिवंश श्रीवास्तव, आरव दुबे, आदित्य सोनी, वेदांश यादव, प्रज्ञा अंचल भगवान के रूप में सजे धजे भगवान की ही तरह लग रहे थे। राम दरबार के दर्शन करते हुए श्रद्धालुओं ने फल, मिठाई चॉकलेट, आइसक्रीम एवं चिप्स का वितरण किया। धीरे धीरे कालोनी राममई हो गई। मंदिर प्रांगण में पहुंच कर सभी ने भगवान श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाकर पूजा अर्चना की और भगवान श्री राम के नाम का भंडारा सभी श्रद्धालुओं को कराया गया। इसके बाद रात्रि भजन का सिलसिला चलता रहा। कालोनीवासियों में श्री मनोज चन्द्रा, श्री विश्वजीत राठौर, श्री विनोद अंचल, डॉ आविष्कार भट्ट, श्री देवेंद्र साहू, श्री सौरभ शर्मा, श्री राकेश कल्चुरी, श्री प्रदीप सोनी, डॉ अजय राठौर, श्री भुवन झलरिया, श्री अजय राठौर, श्री देवेन्द्र यादव, श्री सुमित रॉय, श्री रमेश कुमार राठौर, श्री संजय बरगाह, श्री सीएस श्याम, श्री आशिष कश्यप, श्री रविन्द्र राठौर, श्री विजय राठौर, श्री डॉ गगनदीप महिलांगे, श्रीमती रामेश्वरी पटेल, श्री प्रदीप राठौर, श्री दिनेश चन्द्रा, श्री तरुण कैवर्त, श्री परसराम चंद्रा, श्री घनश्याम साहू, श्री पुष्पेन्द्र साहू, श्री मनोज अग्रवाल, श्री संजू दुबे, श्री चंद्रेश सोनी, श्री कृष्ण कुमार राठौर, श्री राजेश देव, श्रीमती स्वाति गढ़वाल, श्री कमलेश दास, श्री दीप श्रीवास, श्री मुरारी शरण श्रीवास्तव, श्री चंदन झा, श्री अजय कुमार पटैरिया, श्री अभिजीत साहू, श्री कमल कृष्ण राठौर, श्री अमित भारत, श्री अजय चतुर्वेदी, श्री विकास तिवारी सहित बड़ी संख्या में कालोनीवासी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button