मुंगेली सौंदर्यकरन की पहल शुरू गोल बाजार में अतिक्रमण हटाने चला बुलडोजर
मुंगेली के विकास के लिए अतिक्रमण हटाओ मुहिम अब रंग लाती दिख रही है। अतिक्रमण हटाने शहर की सड़कों पर निकल रहे नगरपालिका के अफसरों को व्यापारी भी सहयोग कर रहे हैं। लिहाजा पालिका की टीम को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कहीं पर कोई विरोध नहीं झेलना पड़ा।
मंगलवार को नगर पालिका के अधिकारी व S.D.M अमित कुमार की अगुवाई में गोल बाजार रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान की शुरूआत पुराना बस स्टैंड से गोल बाजार रोड में की गई। जैसे ही पालिका की टीम अतिक्रमण को हटाना शुरू किया तो व्यापारी भी पालिका के सहयोग को आगे आ गए। अधिकांश स्थानों पर व्यापारियों ने खुद ही सामान समेटना शुरू कर दिया और आगे दुकान के बाहर सामान न रखने का आश्वासन भी पालिका के अधिकारियों को दिया। यहीं नहीं जो दुकानदार थोड़ा बहुत विरोध कर रहे थे तो उन्हें अन्य व्यापारियों ने समझा बुझाकर शांत किया और इसे शहर के विकास के लिए जरुरी बताया।
आज फिलहाल पुराना बस स्टैंड से गोलबाजार चौक तक किया गया S.D.M अमित कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने में किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया, व्यापारियों ने खुद ही प्रयास कर सामान हटाया अमित कुमार ने बताया कि अतिक्रमण अभियान पूरे गोल बाजार में जारी रहेगा