खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शासन के नियमों को ठेंगा दिखाकर हो रही है अवैध प्लाटिंग

कुरूद गोकुलधाम मुख्यमार्ग पर हाई टेंशन लाइन के निचे हो रही अवैध प्लोटिंग

दुर्ग जिले से लगे क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग का कारोबार बेखौफ हो रहा है । शासन-प्रशासन के सारे नियमों को ताक पर रखकर खेत खलिहान की आवासीय प्लाट के रूप में खरीदी बिक्री हो रही है। हालात यह है कि शहर के आसपास इलाकों में रोज कहीं ना कहीं अवैध कालोनी का नक्शा कृषि भूमि पर खींचा जा रहा है। शासन-प्रशासन के सारे नियमों को ताक पर रखकर खेत खलिहान की आवासीय प्लाट के रूप में खरीदी बिक्री हो रही है । नगर निगम भिलाई सहित अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी बड़े स्तर पर अवैध प्लाटिंग का खेल बदस्तूर जारी है । भू माफिया रेरा को दरकिनार कर प्लाट बेच रहे है । अवैध प्लोटिंग की चलते शहर का सुनियोजित विकास भी नहीं हो पा रहा है । गांव का नक्शा तो बिगड़ ही रहा है, साथ ही लोग भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं । अवैध तरीके से कालोनी बसाने वाले भू-माफियाओं ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अपनी सारी हदें पार कर दी हैं ।

नियमों को ताक में रख खुलेआम लोगों के साथ ठगी कर उनकी आंखों में धूल झोंकने में लगे हैं । यहाँ तक की कुरूद गोकुल धाम मार्ग पर रोड से लगकर हाई टेंशन लाइन के निचे भी प्लाट बेचने से बाज़ नहीं आ रहे है, जिसके निचे खड़े होने पर विद्युत के प्रवाह की ध्वनियाँ रोंगटे खड़े कर देती है ऐसे में  बैंक फाइनेंस, इलेक्ट्रिक पोल, पानी जैसी सारी सुविधाएं मुहैया कराने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को फांसने वाले इन जमीन दलालो को खुली छूट व प्रशासन की चुप्प्पी अनेक सवाल खड़ा कर रहा । नियमानुसार कालोनाइजर एक्ट के तहत सभी औपचारिकता पूरा करने के बाद जमीन की खरीदी बिक्री होनी चाहिए,  लेकिन बिना पंजीयन के ही न केवल आवासीय कालोनी विकसित हो रहे हैं बल्कि खेत-खलिहान में मुरुम रोड निर्माण कर आवास के रूप में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग भी हो रही है । जमीन दलाल प्लाटिंग के अवैध खेल में अपने मुनाफ़े के लिए हरे भरे पेड़ों  की भी बेहिसाब कटाई से भी नही हिचक रहे है। बेवजह पेड़ काटने और कटवाने वालों पर सख्त कार्रवाई के सरकारी आदेश को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button