महंगाई भत्ता की मांग को लेकर स्कूलो मे लटके ताले कार्यालयों में रहा सूनापन

जांजगीर- महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 11 से 13 तक आकस्मिक अवकाश लेकर आंदोलन मे रहना है। जिले के कर्मचारी 12 अप्रैल को कचहरी चौक जांजगीर के जयस्तंभ के पास धरना स्थल पर समय दोपहर 11 से तीन बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे। 13 अप्रैल को 11 से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन पश्चात बाइक रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने । ज्ञात हो की केन्द्र एवं अन्य राज्यो के व्दारा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है जबकी छत्तीसगढ मे मात्र 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है छत्तीसगढ मे लंबित 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतन मान के आधार पर गृह भाडा भत्ता सहित दो सूत्रीय मांगो को लेकर यह आन्दोलन किया जा रहा है मोर्चा में 32 कर्मचारी संगठन शामिल है।महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियो ने बताया की महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के आहवान पर शिक्षक कांग्रेस ,छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन , स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ,नवीन शिक्षक संघ,लिपिक संघ, पेंशनर कर्मचारी संघ सहित 32 संगठन शामिल है। मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के रोशन नेमी , बसंत चतुर्वेदी,सुशील शुक्ला ,टी एल साहू ,मदन लाल साहू , सत्येन्द्र सिंह,अनुभव तिवारी ,उज्जवल तिवारी,बोधीराम साहू , रमेश गौतम, मनोज यादव,योगेश तिवारी,भरतलाल निर्मलकर,धर्मेश ,के दी साहू,पारस कुमार,अशोक टंडे, के पी भारद्वाज ,शिवानन्द राठौर, अमित राठौर,प्रकाश कश्यप,रामकुमार यादव,महारथी राठौर,सहित सभी पदाधिकारी ने अधिकाधिक रूप से धरना आंदोलन उपस्थित रहने कहा है।