छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्री रतन मुनि जी महाराज का मनाया गया 90 वां जन्म महोत्सव

दुर्ग। मंगल साधना केंद्र मंगलम में छत्तीसगढ़ प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज का 90 वां जन्म महोत्सव जन्म महोत्सव मंगल स्मृति ट्रस्ट मंगलम द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर श्री रतन मुनि महाराज के प्रति श्रद्धा भक्ति रखने वाले देशभर के गुरु भक्तों का दीर्घायु जीवन की कामना के लिए मंगल शुभकामनाएं प्राप्त हुई । आज मंगल साधना केंद्र मंगलम में 90 सह जोड़े जाप उप प्रवर्तक डॉक्टर सतीश मुनि एवं उप प्रवर्तक गौरव मुनि साध्वी डॉक्टर चंद्रप्रभा जी के सानिध्य में रखा गया था । साथ ही उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामना के लिए लोगस सूत्र का जाप अनुष्ठान भी किया गया।

आज बहुत से गुरु भक्तों ने एकासने व्रत की तपस्या की इसकी पूरी व्यवस्था मंगल स्मृति ट्रस्ट द्वारा की गई आज गुरुदेव के दर्शन वंदन के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से गुरु भक्त परिवार मंगलम पहुंचे थे। श्री रतन मुनि महाराज श्रमण संघ में सबसे अधिक उम्र दराज वरिष्ठ संत हैं उन्होंने संयम साधना करते हुए अपने 90 वर्ष पूर्ण किए हैं।

सार्थक मुनि  अरह मुनि की बड़ी दीक्षा संपन्न
मंगल साधना केंद्र मंगलम में आज सार्थक मुनि अरह मुनि की बड़ी दीक्षा रतन मुनि महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर दुर्ग भिलाई रायपुर राजनांदगांव वीजा साजा सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से लोग उपस्थित थे। श्री निर्मल बाफना प्रवीण  माल संदीप बैध अशोक झामण का प्रमुख योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button