छत्तीसगढ़

संभागायुक्त ने बिलासपुर ब्लड बैंक सेंटर का किया शुभारंभ

**संभागायुक्त ने बिलासपुर ब्लड बैंक सेंटर का किया शुभारंभ**

बिलासपुर 10 अप्रैल 2022

संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज यहां राजीवगांधी चौक स्थित बिलासपुर ब्लड बैंक सेंटर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डॉ. अलंग ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक ऐसे प्रभावी क्षेत्र में आता है जहां सिकल सेल बीमारी के प्रकरण बहुत मिलते हैं, इस बीमारी के उपचार में ब्लड की बहुत आवश्यकता होती है। इसके अलावा गर्भावस्था और बहुत सारे ऑपरेशन के केस में ब्लड की आवश्यकता होती है। ब्लड बैंक की उपयोगिता इन प्रकरणों में बढ़ जाती है। शहर के मध्य में होने से आम लोगों को यहां से ब्लड सहजता से उपलब्ध हो जाएगा। आने वाले समय में ब्लड की कमी को दूर करने में यह ब्लड बैंक काफी उपयोगी साबित होगा। संभागायुक्त ने कार्यक्रम में समाज सेवी संथाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इनमें स्पॉट डोनर ब्लड ग्रुप, जज़्बा फाउंडेशन, सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति, ख्वाब फाउंडेशन, धृति फाउंडेशन, शांता फाउंडेशन शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन , श्री सी.पी. लाल , श्री ए. डी. बारा , श्री निशांत लाल, श्री नितिन हरजपाल, श्री अविनाश मोटवानी, श्री सिरिल जॉर्ज, श्री धीरेंद्र जगत, श्री संदीप कुमार साहू, निशु तनवर साहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बिलासपुर ब्लड बैंक में रक्तदान करने एवं जानकारी के लिए 07752400055 एवं व्हाट्सएप नंबर 9977300055 पर संपर्क किया जा सकता है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button