छत्तीसगढ़

आयुष कायाकल्प योजना प्रारंभ करने में छत्तीसगढ़ पहला राज्य

*”आयुष कायाकल्प योजना प्रारंभ करने में छत्तीसगढ़ पहला राज्य”*

कवर्धा, 09 अप्रैल 2021। स्वास्थ्य विभाग की भांति ही आयुष विभाग की संस्थाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ने देश मे सबसे पहले आयुष कायाकल्प योजना को प्रारंभ किया। शुक्रवार को आयुष संचालक के निर्देश पर स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर रायपुर द्वारा जगदम्बा पैलेस कवर्धा में जिले के सभी चिकित्सकों एवं आयुर्वेद फार्मासिस्टों को इस योजना का प्रशिक्षण दिया गया। योजना क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक में पदस्थ चिकित्सकों को उनके ब्लॉक के सभी औषधालयों के उन्नयन की जिम्मेदारी दी गयी है। जिसे उन्हें 1 माह के अंदर क्रियाशील करना है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ लीना तिवारी के मार्गदर्शन में जिला के मास्टर प्रशिक्षक डॉ निर्मला पटेल एवं डॉ कमलेश वर्मा ने इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉ सुदेश तिवारी, डॉ नीलम गायकवाड़, डॉ हर्षिता चंद्रवंशी, डॉ संगीता चौहान, डॉ मेनका देशमुख, डॉ गिरीश साहू , डॉ ममता ठाकुर तथा जिले के फार्मासिस्ट विद्या सिंह, चुनकेश्वर मरकाम, दीपिका साहू, काजल साहू, दुर्गा प्रसाद मरावी, सफेद सिंह पैकरा, यशवंत साहू, राजकुमार साहू, चैतराम टंडन, राजकुमार सोनी, घनश्याम पटेल, गंगा बाई ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button