बच्चों का प्रथम गुरु मां
।। बच्चों का प्रथम गुरु मां ।।
।। पांडातराई कवर्धा
।।विगत 2 वर्षों से कोरोना काल में बच्चों एवं विद्यालय तथा पुस्तक कापी से बच्चों की दूरी बढ़ी है इस दूरी को समाप्त करने एवं बच्चों को पुनः उनके स्तर में स्थापित करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनेकों कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं जिसमें अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम कि अपनी अलग ही भूमिका है इसी कार्यक्रम के तहत शासकीय प्राथमिक शाला रैतापारा मे आयोजित कार्यक्रम में पंडरिया खंड स्रोत समन्वयक राकेश चंद्रवंशी ने बताया कि बच्चों का प्रथम गुरु मां होती है हमें बच्चों के किसी भी समस्या गत विषय को मां से शेयर कर उससे निजात मिल सकती है कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में रैतापारा की माताओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं उनके द्वारा सम्मिलित गतिविधियों में बच्चों एवं माताओं के बीच रंगोली फूल बनाओ प्रतियोगिता रंग भरो प्रतियोगिता पहले आओ पहले पाओ आदि गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों के लिए मददगार साबित हुई खंड स्रोत समन्वयक चंद्रवंशी के द्वारा उपस्थित समस्त माताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी योगदान देने की बात कही कार्यक्रम में राजेश कुमार पांडेय दिनेश कुमार जायसवाल खान सर श्रीमती कचलामे मैडम आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक एवं दो कि कार्यकर्ता मितानिन महिला पंच और अन्य ग्रामीण महिलाओं के साथ ही साथ प्राथमिक शाला के बच्चे भी शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार जायसवाल प्राथमिक शाला रैतापारा के द्वारा किया गया ।।