महिलाओं के द्वारा किया गया ट्विंकल किड्स स्कूल में नौ दिन का भजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई मंजू वोरा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/04/bhajan-karyakaram.jpg)
दुर्ग। आर्य नगर दुर्ग की महिलाओं द्वारा ट्विंकल किड्स स्कूल में नौ दिन का भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर पूजा पाठ में शामिल हो रही है। इस कड़ी में आज मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक अरुण वोरा की धर्मपत्नी मंजू वोरा शामिल होकर मौजूद सभी महिलाओं को चैत्र नवरात्रि पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ. मानसी गुलाटी ने भजन गाकर लोगों का दिल जीत लिया। समाजसेवी नीलु सिह एवं ब्रांड एम्बेसडर नविता शर्मा ने अपने नृत्य कला से माता जी के भजन का आनंद लिए। अतिथि के स्वागत की कड़ी में मंच संचालन नविता शर्मा ने किया, मुख्य अतिथि मंजू वोरा को चुनरी ओढा कर मंडली की वरिष्ठ सदस्य पदमा दीक्षित ने स्वागत किया, वरिष्ठ समाज सेवी नीलु सिह का स्वागत स्कुल की प्राचार्य ज्योति तनना के द्वारा चुनरी ओढा कर किया गया
भजन में मंगला, शास्त्री, नीरु आनंद, उषा आनन्द, आशिमा, हीरा गौरी , तारा , मंजू पुरोहित, इंदु बेन , निर्मला राठौर, कमला ,इंदु सोनछत्रा, सुशीला बेन, दमयंती बेन आदि बहुत संख्या में महिलाएं उपस्थिति रहे। कार्यक्रम अवसर पर मंजू वोरा ने स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक भी किया।