02 किग्रा गांजा लेकर ग्राहक की तलाश करते पुलिस के गिरफत में आये तस्कर नवरात्रि पर्व के दौरान क्षेत्र में भीड़ भाड़ के चलते गांजा खपाने की थी योजना
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार गांजा तस्करो पर कार्यवाही करते 02 आरोपी गिरफतार
02 किग्रा गांजा लेकर ग्राहक की तलाश करते पुलिस के गिरफत में आये तस्कर नवरात्रि पर्व के दौरान क्षेत्र में भीड़ भाड़ के चलते गांजा खपाने की थी योजना ।
रतनपुर पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि कका पहाड़ रोड में 02 व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बेचने के फिराक में मोटर सायकल एचएफ डीलक्स C.G.12- AB 4240 में घूम रहे है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन पर टीम बनाकर रतनपुर पुलिस ने आरोपियों को गांजा सहित कका पहाड़ रोड में दबोच लिया और तस्करो के कब्जे से 02 किग्रा गांजा , तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल ,02 नग मोबाईल फोन कुल कीमत 61500 रू को जप्त कर आरोपी गेंदराम मरकाम पिता रतन मरकाम उम्र 25 वर्ष , एवं प्रकाश कश्यप पिता कीर्ति कश्यप उम्र 21 वर्ष को गिरफतार किया गया और न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया । मामले में आरोपियों से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे की जांच की जा रही हैं ।