छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दत्ताणी की स्मृति में जलाराम मंदिर वैशाली नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में 65 लोगों ने किया रक्तदान

भिलाई। हरेश भाई दत्ताणि की स्मृति में जलाराम मंदिर वैशाली नगर में आयोजत रक्तदान शिविर में 19 साल से लेकर 64 साल के लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और आज इस रक्तदान शिविर में 15 महिलाओं सहित 65 लोगों ने रक्तदान किया। उक्त जानकारी राज आढ़तिया ने दी। श्री अढतिया ने बताया कि रक्तदान शिविर से प्राप्त रक्त थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए उपयोग किया जाएगा। इस दौरान प्रवचन करने वाले दो महाराज प्रकाश भाई जोशी और अंकुर महाराज ने भी भक्तों के साथ ही जलाराम कैटरिंग सर्विस वैशाली नगर के कांजी भाई और संजू भाई ने रक्तदान किया। हरेश भाई दत्ताणि की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी नम्रता दत्ताणी ने भी रक्तदान कर हरेश भाई को श्रद्धांजलि दी।

इन्होंने किया प्रमुख रूप से रक्तदान:
नम्रता दत्ताणी, निधि मेहता, नयना आढ़तिया,कुणाल आढ़तिया,आद्या मेहता, सिमरन कौर,पारुल पटेल ,रितेश जैन,मोहित अग्रवाल,सोनू मानेक , भावना ठक्कर,प्रकाश जोशी,अंकुर दवे, पंकज राजानी, सुनील राजानी, संजय नथवाणी, कांजी भाई नथवाणी,भूपेंद्र सिंह, भारती राजू सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। वहीं अरविंद भाई 64 साल सबसे अधिक उम्र के एवं सबसे कम उम्र के आध्या मेहता 19 ने भी रक्तदान किया। नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य मोहित अग्रवाल ने अपना 101 वा रक्तदान किया नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से रितेश जैन, राज आढ़तिया के सुपुत्र कुणाल आढ़तिया,कांजी भाई ने रक्तदान कर शिविर में सहयोग किया।
इस दौरान रक्तदान करने वाले सभी लोगों को नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,दीपक बंसल,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन ,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी,प्रसाद राव,संतोष रत्नानी दीपक बंसल ने सभी रक्तदानियों को साधुवाद दिया।

Related Articles

Back to top button