छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दादा दादी, नाना नानी पार्क का हो रहा कायाकल्प का आयुक्त ने किया निरीक्षण संधारण और सौंदर्यीकरण के साथ की जाएगी बेहतर प्रकाश व्यवस्था

दुर्ग। रविशंकर स्टेडियम के पास स्थित दादा दादी,नाना नानी पार्क कायाकल्प का कार्य नगर निगम प्रशासन द्वारा तेजी से किया जा रहा कार्य की प्रगति का जायजा लेने निगमायुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य एजेंसी को एक सप्ताह के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी उन्होंने दी। निगम प्रशासन द्वारा दादा दादी नाना नानी पार्क की व्यवस्था और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं इसके लिए पार्क में पाथवे निर्माण, चैन लिंकिंग फेंसिंग, हॉर्टिकल्चर, फौव्वहारो का संधारण एवं रंग रोगन का कार्य प्रगति पर है।

यहां की प्रकाश व्यवस्था को भी बेहतर किया जा रहा है। इन सभी कार्यों की प्रगति का जायजा आज निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदार को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पार्क आकर्षक व सुविधा युक्त हो इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने पार्क में मौजूद खंडित प्रतिमाओं को विस्थापित किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी प्रकाश थावानी,उप अभियंता करण यादव,उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button