Uncategorized

*कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने किया जल शोधन सयंत्र एवं इंटेकवेल का मुआयना*

बेमेतरा:- बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के 41 गांवों में समूह जल प्रदाय योजना-साजा के जरिए शिवनाथ नदी से मीठा पानी की आपूर्ति की जा रही है। इससे लोगों को खारे पानी से मुक्ति मिल गई है। कलेक्टर ने ग्राम खम्हरिया (एम) में इंटेकवेल समूह जल प्रदाय योजना एवं सिंघौरी (सिरसा) में जल शोधन सयंत्र का दौरा कर मीठे पानी के आपूर्ति के संबंध मे जानकारी ली।

पिछले चार साल से समूह जल प्रदाय योजना से साजा क्षेत्र के 41 गांवों मे बारहों महिनें शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। खारे पानी से निजात मिलने से ग्रामीणजन भी खुश है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता प्रोजेक्त आशालता गुप्ता, तहसीलदार बेरला मनोज कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार बेरला योगेश राजपूत उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button