स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित Applications invited for self employment
स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित
बिलासपुर 07 अप्रैल 2022
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिये संचालित अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना में वर्ष 2022-23 के लिए लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिये योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
आवेदक जिले का निवासी हो, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग का हो, आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। परिवार की वार्षिक आमदनी ग्रामीण क्षेत्र के लिये अधिकतम 40,500 रूपए तक एवं शहरी क्षेत्र के लिये 51,500 रूपए तक हो। आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। यह योजना बैंक प्रवर्तित योजना है। योजनांतर्गत संबंधित का ऋण प्रकरण संबंधित सेवा क्षेत्र की बैंक शाखा को प्रेषित किये जायेंगे।
इच्छुक आवेदक, आवेदन कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक-17 पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर एवं जिले के सभी विकासखंडों, नगर पंचायत कार्यालय से कार्यालयीन समय में आवेदन निःशुल्क प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। आवेदन की फोटोकॉपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग इत्यादि स्वीकार नहीं लिये जायेंगे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583