भगवान निषादराज जयंती पर केवट समाज के द्वारा बाईक रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन Bike rally and cultural program organized by Kewat Samaj on Lord Nishadraj Jayanti

*भगवान निषादराज जयंती पर केवट समाज के द्वारा बाईक रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
*समाज के द्वारा किया गया भव्य कार्यक्रम व बाईक रैली का आयोजन*
*गौरेला पेंड्रा मरवाही/* सभी वर्ग समाज समुदाय के द्वारा समय समय पर अपने आराध्य देवी देवताओं एवं महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि मनाई जाती है,
इसी प्रकार सर्व केवट मछुआ समुदाय के द्वारा भी समय समय बिलासा देवी, फूलनदेवी, केवट जयंती, मछुआ जयंती और निषादराज की जयंती और पुण्यतिथि भी मनाई जाती है,
इसी तारतम्य में भी सर्व मछुआ समुदाय को एकजुट संगठित व समाज के सभी व्यक्तियों का प्रत्येक क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास करने के उद्देश्य से जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के सर्व केवट मछुआ समुदाय के प्रमुख व्यक्तियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रीराम जी सखा, भगवान निषाद राज की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
निषाद राज की जयंती पर केवट समाज के द्वारा बाईक रैली का आयोजन भी किया गया, बाईक रैली का आयोजन जिले के पेंड्रा नगर के नया बस स्टैण्ड से लेकर ग्राम अन्डी में कार्यक्रम स्थल तक किया गया, रैली उपरांत पेंड्रा ग्राम अन्डी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. के. के. ध्रुव व विशिष्ट अतिथि जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन कार्य की व्यस्तता के कारण दोनों अतिथिगण कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन विधायक ने अपने स्थान पर मुख्य आतिथ्य के लिए अपने प्रतिनिधि रूप में अपने छोटे पुत्र व निजी सचिव मिश्रा को एवं कलेक्टर ने अपने प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार को कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य के लिए भेजा था,
विधायक के द्वारा अपने प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में भेजे गए अपने छोटे पुत्र व निजी सचिव के माध्यम से समाज के लिए दो अलग अलग स्थानों पर पर केवट सामुदायिक भवन निर्माण के लिए क्रमशः 16 लाख व 6 लाख रुपए धनराशि देने की घोषणा भी की गई, जिसके लिए समाज के सभी प्रमुख प्रतिनिधियों व जनमानस ने उनके घोषणा रूपी निर्णय की सराहना की व आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को भगवान निषाद राज की पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया, पूजा उपरांत समाज के सभी प्रमुख प्रतिनिधियों व जनमानसों का श्रीफल व गमछा देकर सम्मान किया गया,
उसके पश्चात समाज के नन्हें मुन्हें बच्चों एवं तरूणावस्था बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति भी की गई,
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों व समाज के 10वीं, 12वीं कक्षा में प्रावीण्य सूची में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व शील्ड देकर उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता केवट समाज विकास समिति उपकेंद्र सेखवा के अध्यक्ष मनीराम केवट व केवट फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमन्त केवट के द्वारा किया गया तो वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी जनमानसों ने सम्पूर्ण योगदान दिया,
कार्यक्रम में जिला केवट समाज के सभी उपकेंद्रों व ग्राम कमेटी अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों व केवट फाउंडेशन के प्रदेश, जिला, ब्लॉक व ग्राम स्तर के समस्त पदाधिकारियों सहित जिलापंचायत सदस्य पुष्पेश्वरी तंवर, महिला जिलाध्यक्ष शशि केवट, त्रिवेणी केवट, मीना केवट शिव केवट, बारीकलाल केवट, सुरेश केवट, रामानुज केवट, पीताम्बर निषाद, अशोक केवट, ठाकुरराम केवट, साहेब लाल, सुदर्शन केवट, अंगद केवट एवं समाज के सभी सजातीय भाई बन्धु समेत अन्य समाज के सामाजिक कार्यकर्ता भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।