*चैत्र नवरात्रि पंचमी पर विश्वकर्मा परिवार ने नए घर की पूजा कर कुल देवी हिंगलाज माई की स्थापना कर किया गया*

बेमेतरा:- पूरे प्रदेश में चैत्र नवरात्रि माँ नौ दुर्गा लगातार नौ दिन तक ज्योत जंवारा प्रज्वलित रहेंगे। इस अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में माँ नौ दुर्गा की भक्ति भाव मे सभी भक्ति में लीन हुए है, वही ग्रामीण अंचलों व शहरी क्षेत्र में शीतला माता मंदिर में ज्योत जंवारा का पारंपरिक भक्ति भाव के साथ ज्योत प्रज्ज्वलित हुए है। लिहाजा बेरला ब्लॉक ग्राम मनियारी में नवरात्रि के इस शुभ अवसर को देखते हुए चैत्र नवरात्रि के पंचमी के दिन विश्वकर्मा परिवार ने पुराने घर मे स्थापित माँ हिंगलाज माई को नए घर पर पूजा पाठ के दौरान सेवा सत्कार के साथ प्रवेश कर स्थापना किया गया। माता हिंगलाज माई के मिट्टी, महादेव के खड़ऊ, महादेव के करुहा तुमा, बाणा बेध, सांढ़, इत्यादि के साथ नए घर पर गृह प्रवेश कर स्थापना किया गया। इसके साथ घर के पूजा पाठ कर नए घर के शुभारंभ किया गया। इस दौरान शाम को जय महावीर मानस मंडली मनियारी समिति ने इस अवसर पर भगवान राम की कथाएं, भजन, सार को बताते हुए कथा का बखान किया। इस अवसर पर ग्राम मनियारी के विश्वकर्मा परिवार के सभी बड़ी धूमधाम से माता रानी की स्थापना कर घर पूजा किया गया। जिसमें कुसुम विश्वकर्मा, नेतराम विश्वकर्मा, पूर्णिमा विश्वकर्मा, चेतराम विश्वकर्मा, रेखा विश्वकर्मा, हुपेन विश्वकर्मा,प्रतिमा विश्वकर्मा, लालन विश्वकर्मा, सोनिया विश्वकर्मा, हेमसिंग विश्वकर्मा, अनीष, मयंक, दिव्यांशु, हर्ष इत्यादि विश्वकर्मा परिवार उपस्थित रहे।