खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने दुर्ग पुलिस छेड़ा अभियान

बोरसी, कसारीडीह दुर्ग क्षेत्र से सट्टा पट्टी लिखते चार लोगो को पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने धर दबोचा

दुर्ग / इन दिनों दुर्ग पुलिस अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने ताबड़तोड़ कार्यवाही करती नजर आ रही है, बीते दिनों जहा छावनी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में हुई कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हडकंप मच गया है, जिस तरह से दुर्ग पुलिस लगातार अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो, नशीली दवाओं और सट्टापट्टी जैसे अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही कर रही है उसको देखकर ये लगता है कि बहुत जल्द जुवे और सट्टापट्टी जैसी सामाजिक बुराई से दुर्ग जिले को मुक्ति मिल जायेगी, ऐसी ही एक कार्यवाही पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने की है, जहा टीम ने 4 लोगो को सट्टापट्टी लिखते धर दबोचा है, और उनके पास से नगद 12760 रूपये जप्त किया है !

इस पूरी कार्यवाही को लेकर पद्मनाभपुर पुलिस चौकी की टीम के कार्यों की सराहना की जानी चाहिए, और आने वाले समय में दुर्ग पुलिस से आम जनता उम्मीद करती है की ऐसे कारोबारियों पर सतत निगरानी कर अवैध कारोबार को पूरी तरह से प्रतिबंधित करें !

Related Articles

Back to top button