नवाखाई पर सरकारी छुट्टी की मांग को लेकर केदार मिले विधायक यादव से

भिलाई। अखिल भारतीय उडिय़ा समाज के अध्यक्ष केदारनाथ महानंद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेजकर उडिय़ा समाज के पवित्र त्यौहार नवाखाई के अवसर पर छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है।
पत्र की प्रतिलिपि भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव को प्रेषित कर एवं निवेदन किया है कि दुर्ग संभाग में लाखों की संख्या में उडिय़ा भाई निवास करते है। उनके प्रति उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है और 3 सितंबर को मुख्यमंत्री के निर्णय होने तक नवाखाई के अवसर पर दुर्ग संभाग में सार्वजनिक अवकाश घोषित करें।
मुख्यमंत्री को भेजे आपने पत्र में महानंद ने कहा कि, नवाखाई का पर्व उडिय़ा भाइयों के लिए ठीक दीपावली के समान है, इस दिन महिला पुरुष व्रत रखते हैं तथा अपने-अपने घरों को सजा-सवार कर अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं। इस दिन उड़ीसा प्रदेश व छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास के साथ झांकियाँं भी निकाली जाती है, क्योंकि प्रदेश के कोने कोने में भारी संख्या में उडिय़ा भाई निवास करते हैं तथा रायपुर एवं दुर्ग संभाग में तो लाखों की संख्या में उडिय़ा भाई रहते हैं। महानंद ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ में हर प्रांत के लोगों के पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
मात्र उडिय़ा लोगों का ही पर्व है जहां अवकाश नहीं दिया जाता है जिससे उडिय़ा भाई अपने मनोअनुरुप यह पर्व नहीं मना पाते हैं। महानंद ने भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव एवं दुर्ग संभागायुक्त तथा जिलाधीश से अनुरोध किया है कि, वे मुख्यमंत्री के निर्णय होने तक अपनी विशेषाधिकार से संभाग एवं जिले में 3 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने की मांग की है।