छत्तीसगढ़

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक संपन्न Agriculture mass media committee meeting concluded

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक संपन्न

बिलासपुर 06 अप्रैल 2022

कृषि मास मीडया समिति की बैठक संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर कार्यालय में गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन संपन्न हुआ। इस बैठक में अप्रैल 2022 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर से आयोजित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये।
आकाशवाणी बिलासपुर से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत 01 अप्रैल से 31 अप्रैल 2022 तक रात्रि 07ः30 से रात्रि 08 बजे तक हैलों किसानवाणी, सफल कृषक से भेंट, ग्राम सभा, ग्रीष्मकालीन चारा उत्पादन तकनीक आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button