छत्तीसगढ़

शिविरों का लाभ उठाने कलेक्टर ने की अपील Collector appealed to take advantage of the camps

लोगों की समस्याओं का निवारण करने हर
ग्राम पंचायत में शिविर की आज से शुरूआत
पहले दिन 7 अप्रैल को 55 पंचायतों में लगेंगे शिविर
नोडल अधिकारी सौंपेगे योजनाओं के ताजा हालात की रिपोर्ट
शिविरों का लाभ उठाने कलेक्टर ने की अपील

बिलासपुर, 6 अप्रैल 2022

आम जनता की समस्याओं का यथासंभव मौके पर निराकरण एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए बिलासपुर जिले में कल 7 अप्रैल से ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों की श्रृखला आयोजित की जा रही है। ये शिविर कल 7 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में शिविर आयोजन की विस्तृत कार्य-योजना तैयार की गई है। कलेक्टर स्वयं इस दौरान अनेक शिविरों में आकस्मिक रूप से उपस्थित होकर जनता की समस्याएं सुनेंगे। शिविर संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय के पंचायत भवन में सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे। शिविर की सफलता के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे रोजमर्रा से जुड़ी योेजनाओं और सुविधाओं की ताजा हालात से ग्रामीणों से रिपोर्ट लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे। कलेक्टर डॉ. मित्तर ने शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील आम जनता से की है।
अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन ने बताया कि जिले की सभी 483 ग्राम पंचायतों में समस्या निवारण शिविर आयोजित की जा रही हैं। शिविर में प्रमुख रूप से ग्रामीणों, किसानों और श्रमिकों की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। शिविर में दिन भर ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारी आरएईओ मौजूद रहेंगे। शासकीय योजनाओं की जानकारी और इनका लाभ उठाने के तरीकों भी लोंगों को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को कल बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम तेलसरा, भिल्मी, सेंदरी, बेलटुकरी, हरदीकला, भोजपुरी, मुरकुटा, उच्चभट्ठी, परसाही, लोफन्दी, गोढ़ी, भरवीडीह, बेलतरा, मानिकपुर एवं भटगांव में शिविर आयोजित की गई है। कोटा विकासखण्ड में 7 अप्रैल को तुलुफ, बरपाली, बानाबेल, मझवानी, जोगीपुर, सेमरा, धुमा, खोंगसरा, गोबरीपाट, रमदेई, दारसागर, मस्तुरी विकासखण्ड में 7 अप्रैल को रिसदा, डोडकी, हिण्डाडीह, चकरबेढ़ा, कोनी, मचखण्डा, बिटकुला, टिकारी, पेण्ड्री, ठरकपुर, मस्तूरी, सीपत, नरगोड़ा, खोंधरा,जुहली तथा तखतपुर विकासखण्ड में 7 अप्रैल को कंचनपुर, रानीडेरा, पोड़ीकला, बांधा, लिम्हा, सिलतरा, बहुरता, बेलपान, सोनबंधा, बेलगहना, बीजा, राजपुर एवं देवरीखुर्द में शिविर आयोजित किया गया है।
जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जिला प्रशासन को निर्धारित प्रारूप में मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की ताजा हालात से अवगत कराएंगे। इनमें प्रमुख तौर से पटवारियों की उपस्थित एवं काम-काज का पर्यवेक्षण, स्कूल एवं आश्रमों में मध्यान्ह भोजन की स्थिति, शासकीय स्कूलों के खुलने एवं शिक्षकों की उपस्थिति, राशन दुकान खुलने एवं वितरण की जानकारी, राजीव गांधी भूमिहीन कृषकों की भुगतान की स्थिति, पेंशन भुगतान, हेण्डपम्प, हाट बाजार क्लिनिक, आंगनबाड़ी केन्द्र के खुलने एवं पूरक पोषण आहार वितरण की स्थिति, गोबर खरीदी एवं भुगतान की स्थिति, मनरेगा भुगतान, पंचायत में सचिव एवं आरएईओ की उपस्थिति सहित अन्य विषयों की जानकारी समाहित होगी।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button