माता तालाब पोटिया में डूबने से दो बच्चों की मौत
पुलिस ने गोताखोरों की मदद ने निकलवाया दोनो का शव
दुर्ग। पोटिया स्थित माता तालाब में रविवार को दो मासूम छात्रों की डूबने से मौत हो गई। छुट्टी का दिन देख बच्चे साइकिल से घूमने निकले थे यहां तालाब के पास पहुंचने पर तालाब में नहाने का उनका मन करने लगा जिसके कारण ये दोनो मासूम तालाब में नहाने उतर गये। नहाते नहाते दोनो बच्चे तालाब के गहराई की ओर चले गये जिससे दोनो बच्चे डूब गये। जब दोनों बच्चे वापस बाहर नहीं निकले तो लोगों ने पद्मनाभपुर पुलिस को सूचना दी, उसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी आर्यन पारखे उम्र 10 वर्ष, पिता सुनील पारखे और केलाबाड़ी के अभिषेक यादव, पिता संजीव यादव उम्र 11 साल तालाब के घाट पर साइकिल रखकर नहाने उतरे थे। दोपहर दो बच्चों की साइकिल, जूते और कपड़े देखकर वहां रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बहुत देर तक जब बच्चों की आहट नहीं मिली तो पद्मनाभपुर चौकी से पहुंचे जवानों ने गोताखोर बुलवाए। गोताखोरों ने लगभग आधे घंटे तक डुबकी लगाने के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाला। तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी। घटना की जानकार मिलते ही विधायक अरुण वोरा घटना स्थल पर पहुंचे और वहीं से ही कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर नदी तालाबों में हो रही लगातार मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए शिवनाथ नदी के साथ साथ शहर के सभी तालाबों की सुरक्षा को प्राथमिकता से लेते हुए सुरक्षात्मक बाउंड्री लगाने एवं असमय काल कलवित हुए बच्चों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने के लिए कहा।