छत्तीसगढ़

मनवा कुर्मी छत्रिय समाज के युवा कार्यकारिणी ने कुर्मी भवन पाटन में शिवा जी की पुण्यतिथि मनाई

 

छत्तीसगढ़/दुर्ग

मनवा कुर्मी छत्रिय समाज के युवा कार्यकारिणी ने कुर्मी भवन पाटन में शिवा जी की पुण्यतिथि मनाई शिवाजी के पुण्यतिथि के अवसर पर युवाध्यछ युगल किशोर आडिल ने कहा कि शिवाजी एक साहसी योद्धा होने के साथ ही अतिकुशल रणनीतिकार भी थे। उनके राज्याभिषेक को रोकने के लिए कई तरह की साजिशें की गईं, लेकिन उन्होंने सभी बाधाओं को पार करके हिंदू राज्य की स्थापना की शिवाजी भोंसले उर्फ़ छत्रपति शिवाजी महाराज एक भारतीय शासक और हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक थे। शिवाजी ने आदिलशाही सल्तनत की अधीनता स्वीकार ना करते हुए उनसे कई लड़ाईयां की थी। शिवाजी को हिन्दूओं का नायक भी माना जाता है हमे वीर शिवाजी के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए कार्य करने की आवयकता है आडिल ने युवा कार्यकारिणी सदस्यों के बीच आगामी योजनाओं को विस्तार से रखा मनवा कुर्मी समाज युवा कार्यकारिणी के जिम्मेदार पदाधिकारी पाटन राज के सभी 84 गाव में ग्राम इकाई का गठन कर संगठन को मजबूत बनायेगे आडिल ने कहा कि हमारा संगठन सिक्छा स्वास्थ्य खेलकूद पर्यावरण के अतिरिक्त गरीब तबके के लोगो को शादी व इलाज के लिए सहायता उपलब्ध कराएगी समाज के किसी व्यक्ति के साथ अन्याय होने पे युवा कार्यकारिणी हर सम्भव सहयोग करेगा आने वाले 12 अप्रैल को युवा कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य सरपंच राकेश आडिल की सुपुत्री युक्ता आडिल का जन्म दीन मनवा कुर्मी युवा समाज पाटन राज शासकिय अस्पताल में मरिजो व उनके साथ आये परिजनों के बीच मनाएगी मरीजो को फल व जूस वितरण किया जाना है शिवाजी की पुण्यतिथि के अवसर पर उपाधयछआशीष वर्मा पाटन राकेश आडिल कसही लुकेश वर्मा पंदर अमित वर्मा गभरा उदय वर्मा छाटा धीरेंद्र वर्मा मर्रा भास्कर वर्मा मोखली टोकेंद्र वर्मा त्रिभुवन वर्मा कुर्मिगुंडरा दुष्यन्त वर्मा बठेना आशीष बंछोर मोखली विजय बंछोर मोखली दानेस्वर वर्मा पंदर ब्रिज राज वर्मा रवेली जितेश वर्मा पाटन शेखर वर्मा चंगोरी विपिन बंछोर डीघारी बृजेश कुमार गोड़पेंड्री उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button