भीषण गर्मी में पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करनेे निगम के जल विभाग की हुई बैठक आयुक्त प्रकाश सर्वे ने हैंड पंप, बोरवेल में पावर पंपों के संधारण कराने दिया जोर
भिलाई। भीषण गर्मी में पेयजल व्यवस्था को देखते हुए भिलाई नगर निगम के सभाकक्ष में निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने जल विभाग की बैठक आहुत ली। इसमें पेयजल से निजात पाने विभिन्न मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई। आयुक्त सर्वे ने कहा कि निगम क्षेत्र के जोन 1 से लेकर 4 के सभी वार्डों में गर्मी के दिनों में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो, उन्होंने जोन के आयुक्तों को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र के किसी भी वार्ड में पेयजल का संकट हो तो उसके त्वरित रूप से निदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करें। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि हैंड पंप टूटे हुए हों या बोरवेलों में पावर पंपों की व्यवस्था नहीं हो तो उनके सुधार के लिए जल्द समुचित व्यवस्था की जाए। शहर के चौक-चौराहों व वार्डों में लगे वाटर एटीएम को दुरूस्त किया जाए। आयुक्त ने जोन आयुक्तों को निर्देशित किया कि वे स्वयं क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल समस्याओं का जायजा लें। साथ ही अपने मातहत अधिकारियों को वार्डों में जाकर सतत पेयजल संबंधी मामलों का मॉनिटरिंग करवाएं।
बैठक में आयुक्त सर्वे ने निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पेयजल सहित निस्तारी की भी समस्या न हो, इस पर भी विशेष रूप से फोकस करने एवं साथ ही वार्डों में पेयजल से संबंधित समस्याओं को पूर्ण करने करने कहा। अधीनस्थ ठेकेदारों को भी पेयजल लाइन को जल्द दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए गए।
महापौर नीरज पाल ने अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि भिलाई निगम क्ष़ेत्र के सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था भीषण गर्मी के पूर्व पूर्ण कर लें, ताकि आम जनता में पानी के लिए त्राहि-त्राहि न मचे। जनता पेयजल व निस्तारी की समस्या से इधर-उधर न भटके।
निगम आयुक्त गर्मी में पेयजल संकट से उबरने लगातार बैठक ले रहे हैं व अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त रखने दिशा-निर्देश दे रहा है। निगम ने पेयजल संकट से निजात पाने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। नेहरू नगर जोन एक क्षेत्र के लिए धनराज चौहान के मोबाइल नं. 8982235812, वैशाली नगर जोन दो में पुरूषोत्तम सिन्हा मोबाइल नं. 8817910823, ललित शुक्ला मोबाइल नं. 9770578118, संतराम देवांगन मोबाइल नं. 7389324105, मदर टेरेसा नगर जोन तीन में श्याम ठाकुर मोबाइल नं. 7389633642, शिवाजी नगर जोन 4 में वेंकट राव व जोन 5 क्ष़ेत्र के लिए निरंजन असाटी के मोबाइल नं. 9993616050 पर शिकायत त्वरित निदान पा सकते हैं। बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता यूके धलेंद्र, जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़, पूजा पिल्ले, येशा लहरे, अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता व उप अभियंता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।