*नगर पंचायत साजा में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल द्वारा किया गया*
बेेमेतरा:- नगर पंचायत साजा में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल द्वारा किया गया। नगर पंचायत साजा अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज मंगलवार को नगर पंचायत साजा बस स्टैंड में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट बस का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। जिसमें नगर के विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल द्वारा किया गया। सीएमओ साजा आर एल सुधाकर ने बताया कि इस योजना के आने से इलाज तुंहर द्वार योजना के तहत घर-घर मे मोबाइल यूनिट के माध्यम से शहर में निवासरत परिवार के इलाज की सुविधा मिल पायेगी। इस अवसर पार्षदगण राजेश ठाकुर, अवधेश गोयल, एल्डरमैन जितेंद्र जैन, रोहित वर्मा एवं दिनेश साहू, विप्लव गौरहा, थनेश्वर साहू, भूजल किशोर मिश्रा, दिनेश वर्मा, नगर के गणमान्य नागरिक एवं निकाय के उप अभियंता लोकेश शर्मा भारत भूषण ठाकुर, केशव राम साहू सहित अन्य नागरिक उपस्थित हुए।