छत्तीसगढ़

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 सषस्त्र वर्दीधारी नक्सली ढेर व 1 जवान शहीद

नारायणपुर । अबुझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र धुरबेड़़ा व गुम्मरका के मध्य जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 05 सषस्त्र वर्दीधारी नक्सली ढेर व 01 जवान शहीद एवं कार्बाइन व भारी मात्रा में हथियार के साथ दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा, उप पुलिस महानिरीक्षक टी0आर0पैकरा, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर  अनिल सोनी के निर्देशन में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत अबुझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियो की मिलेट्री कम्पनी नम्बर 01 का ट्रेनिंग कैम्प संचालित किये जाने की आसूचना पर कैम्प आकाबेड़ा से डीआरजी की पार्टी द्वारा ग्राम ओकपाड़ कुतूल, कोडेनार, धुरबेड़ा गुम्मरका की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी। दिनांक 24.08.2019 के प्रातः पुलिस पार्टी नक्सल गश्त सर्चिग करते गुम्मरका व धुरबेड़ा के मध्य जंगल पहाड़ क्षेत्र से क्रासकन्ट्री आगे बढ़ रहे थे, कि सुबह करीबन 06:15 बजे कम्पनी नम्बर 01 ट्रेनिंग कैम्प के नक्सलियो द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से पुलिस पार्टी पर अंधाधुन्ध फायरिंग करने लगे। जिसके जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया। पुलिस व नक्सलियों के मध्य फायरिंग करीबन् एक घण्टे तक चली। पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल, पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गये, बाद फायरिंग समाप्ति के घटना स्थल का बारिकी से सर्च करने पर अलग-अलग स्थानो से 04 अज्ञात सशस्त्र वर्दीधारी एवं 01 सादे कपडे में सशस्त्र नक्सलियों का शव बरामद किया गया, जिनके कब्जे से –

कार्बाइन- 01 नग, कार्बाइन मैग्जीन- 01 नग, कार्बाइन कारतूस- 08 नग,12 बोर बदूंक – 03 नग,12 बोर जिन्दा कारतूस- 08 नग, 12 बोर खाली खोखा 01 नग, 7.62 एमएम देशी कट्टा- 01 नग मय पोच, 7.62 एमएम देशी कट्टा जिन्दा कारतूस- 05 नग, 7.62 एलएमजी का खाली मैग्जीन- 01 नग, देशी हथगोला- 03 नग, तीर बम- 14 नग, वाकीटॉकी- 02 नग, मल्टीमीटर- 03 नग, डेटेनेटर – 18 नग, चाकू- 02 नग, इंसास का जिन्दा कारतूस- 01 नग, एसएलआर का जिन्दा कारतूस- 01 नग, 303 का खाली खोखा- 06 नग, एके-47 का खाली खोखा- 01 नग, टेबल घड़ी- 05 नग, नक्सली पीठ्ठू- 13 नग, स्टेप्लाइजर- 01 नग, साल्डर – 01 नग, इलेक्ट्रानिग वायर- 02 बडंल, नक्सली साहित्य, प्लास्टिक पेटी में दवाइयां- 01 डिब्बा, पेन्सील सेल- 06 नग, रिमोट डिजिटल यूनिट- 06 नग, नक्सली वर्दी- 01 जोड़ी, प्लास्टिक रस्सी- 01 गुच्छा एवं दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।

घटना स्थल पर जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई दिये, जिससे ऐसा प्रतीत होता है, कि पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अन्य 04-05 नक्सलियो के घायल एवं हताहत होने की संभावना है। मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियो की शिनाख्ति की कार्यवाही की जा रही है। उक्त पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी बल के राजू नेताम के पेट में गोली लगने से शहीद हो गये व सोमारू गोटा के दाहिने कंधे में गोली लगने से घायल हो गये थे, जिसे बेहतर उपचार हेतु रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर रवाना किया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। अबुझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में अबतक का सबसे बड़ा और सबसे सफल ऑपरेशन है। जिसमें मिलेट्री कम्पनी नम्बर 01 के कैम्प को ध्वस्त कर बड़ा नुकसान पहुंचाया गया।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button