आइपीएल में आनलाइन सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार, एक लाख स्र्पये जब्त
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बिलासपुर-तोरवा के हेमूनगर से पकड़ाया सटोरिया, एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की कार्रवाई
बिलासपुर। एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट ने हेमूनगर में दबिश देकर हैदराबाद और लखनऊ के बीच चल रहे चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते युवक को गिरफ्तार किया है। सटोरिए के कब्जे से पुलिस ने एक लाख छह हजार स्र्पये नकद, दो मोबाइल और टीवी जब्त किया है।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली कि एक युवक आइपीएल में हैदराबाद और लखनऊ के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में आन लाइन सट्टा लगा रहा है। एसीसीयू की टीम ने हेमूनगर के बंधवापारा में पहुंचकर दबिश दी। मौके पर इंद्रकुमार जयसिंघानी(28) क्रिकेट का मैच देख रहा था। पुलिस ने युवक का मोबाइल चेक किया तो उसमें आनलाइन सट्टा चल रहा था। पुलिस ने युवक के कब्जे से एक लाख छह हजार स्र्पये नकद, दो मोबाइल, एक टीवी और सेटअप बाक्स जब्त किया है। एसीसीयू ने मामले को कार्रवाई के लिए तोरवा पुलिस को सौंप दिया है।
सोमवार की शाम सटोरिए को पकड़ने में एसीसीयू टीम के प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, एएसआइ प्रसाद सिन्हा, एएसआइ जीवन साहू, प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त, देवमन पुहुप, आरक्षक दीपक उपाध्याय, दीपक यादव, गोविंद शर्मा, बलबीर सिंह, संजीव जांगड़े, निखिल जाधव, विवेक राय, धीरेंद्र सिंह, उदय पाटले शामिल रहे।