चेतावनी को गंभीरता से नही लेने वालों से दो हजार वसूला जुर्माना ठेले और खोमचे से 5 किलो प्रतिबंधित कैरीबैग जब्त
रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर कर्मचारी एक बार फिर अभियान चला रहे है। प्लास्टिक के थैले में सामान सब्जी, फल, चाय नास्ता देने पर 15 लोगों से 2 हजार जुर्माना वसूला गया। इनमें गुमटी व ठेले में चाय-नास्ता, सब्जी बेचने वाले शामिल है।
प्लास्टिक की थैले व डिस्पोजल की उपयोगिता पर शासन ने पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। रिसाली क्षेत्र में भी प्लास्टिक पर बैन लगाया है। कैरीबैग उपयोग में न लाए जाने दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी फुटकर व्यापारी प्लास्टिक से बने कैरी बैग का उपयोग कर रहे है। सड़कों व सार्वजनिक क्षेत्रों में कैरीबैग, वन टाइम यूज प्लास्टिक अधिक नजर आने पर आयुक्त के निर्देश पर राजस्व अधिकारी संजय वर्मा के नेतृत्व में टीम डीपीएस चैक रिसाली से कृष्णा टॉकिज रोड और कल्याणी मंदिर से आजाद मार्केट चैक तक सड़क किनारे ठेले व गुमटी की जांच कर जुर्माना वसूला।
5 किलो कैरीबैग जब्त
अधिकारियों ने प्रतिबंधित कैरीबैग मिलने पर उसे जब्त बनाते जुर्माना वसूला । राजस्व विभाग के संजय वर्मा ने बताया कि लगभग 15 किलो कैरी बैग जब्त किया गया। साथ ही अंतिम चेतावनी देते हुए कहा गया कि दोबारा कैरीबैग मिलने पर सामान जब्ती व अर्थदण्ड वसूली दोनो एक साथ की जाएगी।