प्रतिबंधित काष्ठ कहुआ चिरान लकड़ी मिलने से 2 आरामशीन सील 2 comfortable seals due to getting banned wood Kahua Chiran wood

प्रतिबंधित काष्ठ कहुआ चिरान लकड़ी मिलने से 2 आरामशीन सील
वन विभाग ने की कार्यवाही
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा 04 अप्रैल 2022-वनमंडलाधिकारी दुर्ग श्री शशि कुमार भा.व.से. के निर्देशन में अवैध प्रतिबंधित काष्ठ चिरान पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। कुछ दिन पहले बेमेतरा जिले के ग्राम पाहंदा (कुम्हारी) में काफी मात्रा में प्रतिबंधित कहुआ काष्ठ एवं चिरान पाये जाने से 2 आरामशीन सील किया गया है। बेरला ब्लॉक के ग्राम सरदा में 46 नग कहुआ चिरान, 0.609 घनमीटर काष्ठ जप्त करते हुये आरामशीन सील किया गया, काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 का उल्लघंन होने से वन विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए आरामिल मालिक श्री संदीप कुमार सुराना एवं अन्य के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। छापेमारी एवं दबिश कार्यवाही होने से आरामिल मालिकों में दहशत व्याप्त है , उक्त कार्यवाही के समय उप वनमण्डलाधिकारी बेमेतरा एम.आर. साहू, परिक्षेत्राधिकारीगण श्री सलीम मोहम्मद कुरैशी, श्री आर. एस. चंदेल एवं अन्य वन कर्मचारीगण उपस्थित थे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395