छत्तीसगढ़

बिलासपुर के जवान को सैनिक सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- के पंजगाई के जवान अंशुल शर्मा का आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान शस्त्र सेना बल के जवानों ने सलामी दी। बरमाणा श्मशान घाट पर अंशुल के अंतिम संस्कार (Funeral) में भारी संख्या में लोग पहुंचे और भारत माता की जय करते हुए जवान को अंतिम विदाई दी। अंशुल शर्मा का पार्थिव शरीर आज सुबह ही घर पहुंचा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशुल शर्मा को नहाते समय दौरा पड़ा, जिसके बाद अंशुल कोमा में चला गया और बीस दिन कोमा में रहने के बाद उसकी मौत हो गई। 20 वर्षीय अंशुल एक साल पहले ही(SSB) में भर्ती हुआ था। वह अभी गोरखपुर में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहा था। अंशुल की मौत से उसकी विधवा मां और छोटे भाई पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।बताया जा रहा है कि 20 दिन पूर्व अंशुल ग्राउंड से खेलकर आया और नहाने के लिए जैसे ही उसने पानी अपने ऊपर फेंका उसे दौरा पड़ गया, जिसके बाद उसे लखनऊ लाया गया, जहां पता चला कि वह कोमा में जा चुका है। शनिवार को 20 दिन बाद आखिरकार अंशुल जिंदगी की जंग हार गया। अंशुल के परिवार में उसकी मां मधु और छोटा भाई हैं। पिता कुलभूषण भी एसएसबी की सेवाएं देते समय ही स्वर्ग सिधार गए थे। उनकी मौत के बाद ही अंशुल को नौकरी मिली थी।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button