
पंडरिया। होली मिलन में कुंडा के क्षेत्रवासियों ने पंडरिया लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को मुख्य अतिथि स्वरूप आंमत्रित किया।
बीते दिनों 1 अप्रैल को कुंडा में होली मिलन समारोह एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कुंडा के आसपास के 20 से 25 गाँव के ग्रामवासी, प्रबुद्ध जन, वरिष्ठ जन, पत्रकार और सभी राजनीतिक दलों के लोग सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।
धर्मजीत सिंह जी ने सभी क्षेत्रवासियों को होली पर शुभकामनाएं दी और कहा कि पंडरिया कुंडा मेरा जन्म स्थान है अपने जन्मभूमि की मांग मैं हमेशा उठाता रहूंगा साथ ही श्री धर्मजीत सिंह जी ने कुंडा को तहसील बनाने की मांग पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही कार्यक्रम में समाजसेवी पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह छाबड़ा जी और पंडरिया क्षेत्र के जनसेवक आनंद सिंह जी और ने भी सभा को सम्बोधित कर होली की शुभकामनाएं दी।
कुंडा वासियों ने कुंडा को तहसील बनाने की मांग दमदारी से विधानसभा सदन में उठाने के लिए माननीय धर्मजीत सिंह जी का धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही मा.धर्मजीत सिंह जी मां पर कुंडा को तहसील बनाने के लिए मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल जी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप पंडरिया माटीपुत्र चाचा धरमजीत सिंह जी शामिल हुए साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेंद्र सिंह छाबड़ा जी, जनसेवक आनंद सिंह जीबाबा खान जी, रघुवीर चौहान जी, देवेंद्र गुप्ता जी, शिव गायकवाड जी, सुशील चंद्राकर जी, बाबुलाल रजक जी, प्रदीप रजक जी, उमेश चंद्राकर जी, यासीम खान जी, विनोद रजक, श्यामू धुलिया जी, शंकर राव जी, राजकुमार अनंत जी, चन्दन मानिकपुरी जी, आकाश सिंह जी, नितिन जैन जी, भूपेंद्र चंद्राकर जी, चैन कुमार जी, आकाश निषाद जी संहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ जन व युवा साथी मौजूद रहे।