कवर्धाछत्तीसगढ़

चिल्फी नगर में हिन्दू नववर्ष बड़े ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया पूरे चिल्फी भगवामय हुए।

चिल्फी घाटी – चिल्फी नगर में हिन्दू नववर्ष बड़े ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया पूरे चिल्फी को भगवामय करने की तैयारी कई दिनों से चल रही थी और पूरे नगर को भगवा तोरण झंडे से सजाया गया चैत्र नवरात्र विक्रम संवत 2079 का दिन पूरे भारत वर्ष के हिन्दुओं के गर्व का दिन इसी तारतम्य में चिल्फी नगर में भी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा बस स्टैंड से प्रारम्भ होकर सर्वप्रथम श्री हनुमान मंदिर पहुंचकर श्रीराम एवं हनुमान जी की भव्य आरती तत्पचात भारत माता चौक की ओर शोभा यात्रा प्रस्थान हुवा जहाँ भारत माता चौक शोभा यात्रा पहुंचने के बाद माँ भारतीय की भव्य आरती की गई जहाँ पर जय श्रीराम, भारत माता, वन्देमातरम के जयघोष से गगन गुंजायमान हो गया लोगों का उत्साह अपने धर्म व राष्ट्र समर्पण का भाव देखते ही बन रहा था |
इस पूरे आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद के जिला सहमन्त्री बृजेश तिवारी के विशेष मार्गदर्शन व नगर के वरिष्ठजनों एवं युवा शक्तियों में श्री निर्मलचंद जैन, जीतेन्द्र जयसवाल, सुरेश गुप्ता, पंकज जैन, शशि उसराठे, एच., डी. रहंग डाले, टिकेंद्र अग्रवाल,रामबदन माग्रे,भरत गुप्ता,ओमशंकर धुर्वे, सचिन परते,राजेश रजक,मुकेश केशरवानी,सत्यम जैन, निखिल जायसवाल,राजेश निषाद,अमित जैन,ललित गुप्ता,शुभम जायसवाल,गिरधारी मानिकपुरी,
रज्जन दास, रिंकू निषाद,इन सभी हिन्दू धर्म सनातनियों का विशेष सहयोग प्रदान हुवा |

Related Articles

Back to top button