जांजगीर

डा भीमराव अम्बेडकर प्रतिभा रत्न से सम्मानित हुई नवाचारी शिक्षिका मधु कारकेल

सूर्य वंशी समाज के तत्वावधान में…..शिक्षा दान फाउंडेशन (सूर्य वंशी समाज) के द्वारा श्रीमती मधु कारकेल को डॅा. अम्बेडकर शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया नवाचारी शिक्षिका श्रीमती मधु कारकेेल शा प्रा शाला तागा मे पदस्थ है इनके व्दारा लगातार नवाचार के क्षेत्र मे रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य किया जाता रहा है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान. प्रतिभा सम्मान. प्रतिभा खोज परीक्षा. युवक -युवती परिचय सम्मेलन एवं कैरियर मार्ग दर्शन का कार्य क्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री मती कुमुदिनी बाघ दिवेदी एवं श्री मती इंदु बंजारे विधायक पामगढ मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिसमें सभी महिलायो को सम्मानित किया गया इसी क्रम मे तागा की नवाचारी शिक्षिका मधु कारकेल को डा भीमराव अम्बेडकर सम्मान से सम्मानित किया गया श्रीमती कारकेल को सम्मान मिलने से शिक्षा जगत मे हर्ष का माहौल है

Related Articles

Back to top button