छत्तीसगढ़

आज जब सब ओर हिंदू नववर्ष की धूम मची थी नारे जयकारे आज सब ओर हिन्दू नववर्ष की धूम मची

*दीप ज्योति*

बिलासपुर 02/04/2022

आज जब सब ओर हिंदू नववर्ष की धूम मची थी नारे जयकारे , झंडे , ढोल नगाड़े और नवराते के मनोकामना कलश प्रज्जवलित हो रहे थे कि – एक अंजानी गुमसुम *दीप ज्योति* अस्त हो गई – सन 1932 से इस विशाल जग में प्रकाशमान दीप को आज *कर्ता* ने धरती से उठा आसमान में चमचमाते सितारों में विलीन कर दिया – वह *ज्योत* जिसका कहने को इतनी बड़ी दुनियां में अपना कोई नही – *पर एक नई पहल तो है न सबकी अपनी* –
पेंड्रा के ख्यात सिंधी समाज सेवी *छाबरिया परिवार* के युवा सदस्य *अंकुश छाबरिया* ने एक नई पहल को मैसेज किया कि पेंड्रा के वृद्धाश्रम का एक बुजुर्ग जगदेव गुप्ता आधार कार्ड में जन्म तारीख सन 1932 सिम्स से अनंत को अग्रसर हो गया है अतः टीम संज्ञान ले ताकि आज के शुभ दिन कोई हिंदू ज्योत *लावारिस* घोषित न हो जाए –
*कर्ता* की करनी कौन कहे – नव वर्ष के पहले दिन ही सेवा की परीक्षा – खैर टीम तैयार हुई – पहले बिलासपुर में ही अन्तिम संस्कार का प्रयास हुआ़ पर मृतक के एक साथी नागमणि चतुर्वेदी के आग्रह पर स्वर्ग रथ को देवभूमि अमरकंटक (पेंड्रा रोड) की ओर ससम्मान अग्रसर किया गया –
चार पांच घंटे चली इस क्रिया प्रक्रिया में सदर बाजार के युवा समाज सेवी लक्की घई , वृंदावन परिसर व्यवसाय संघ के अध्यक्ष मनोज सरवानी , संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा , ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , रक्तवीर केशव बंसल , सेनेटरी पाईप एसोसियेशन से विकास सुल्तानिया , संस्था के साइकल सेवा स्पेलिस्ट चंदर मंगतानी , थोक कपड़ा व्यापारी नरेश पुनवानी , मैग्नेटो मॉल रोड के युवा साथी रविराय आदि का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग रहा।

नमन
समाजिक सरोकार हेतु प्रतिबद्ध *सेवा एक नई पहल।*

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 96914444583

Related Articles

Back to top button