छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने खैरागढ़ में पुरा ताकत झोंक दिया – यशोदा वर्मा को 50 हजार से अधिक वोटों से जिताने कर रहे है धुँवाधार प्रचार

छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने खैरागढ़ में पुरा ताकत झोंक दिया – यशोदा वर्मा को 50 हजार से अधिक वोटों से जिताने कर रहे है धुँवाधार प्रचार – – खैरागढ / छत्तीसगढ़
खैरागढ़ में कांग्रेस के प्रत्यासी यशोदा वर्मा को 50 हजार से ज्यादा वोटों से जिताने प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम
बनाकर खैरागढ़ में मोर्चा सम्हाल लिये है। प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू के साथ लगातार प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दासजी साहू , जिला अध्यक्ष मदन साहू , प्रदेश महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव , जिला महामंत्री हेमलाल साहू , जिला महामंत्री डॉ द्वारिका साहू , भुनेश्वर साहू , सचिव निलेश झा , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोंडागांव के लोकप्रिय विधायक मोहन मरकाम के साथ गांव गांव जाकर धुँवाधार प्रचार कर रहे हैं , साथ मे खैरागढ़ विधानसभा छेत्र के प्रत्यासी यशोदा वर्मा भी अपने महिला टीम के साथ लोगो से सतत जनसंपर्क कर रहे । रामबिलास साहू ने कहा जब से मोहन मरकाम व भूपेश बघेल के हाथों में सोनिया ,राहुल ने बाग डोर सौपा हैं प्रदेश के सभी चुनाव रिकार्ड मतों से जिते हैं , खैरागढ से भी यशोदा वर्मा 50 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 71 वे विधायक होंगे।